AC ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन, ये तीन Tips को करें फॉलों, मिलेगी बेहतर डील

Published : May 27, 2024, 08:55 PM ISTUpdated : May 27, 2024, 09:02 PM IST
Ac Buying Tips

सार

अक्सर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने में हमसे कोई न कोई भूल हो जाती है। ऐसे में इसके नुकसान हमें भुगतना पड़ सकता है। इसलिए हम आपको बता रहे है कि एसी खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

टेक डेस्क. गर्मियों का सीजन बिल्कुल अपने पीक पर चल रहा है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, फ्रिज और एसी खरीद रहे है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते वक्त हम कई बार हम ऐसी भूल कर देते है , जिसका खामियाजा हमें आने वाले वक्त में भुगतना पड़ता है। खासतौर एयर कंडीशनर (AC) खरीदते वक्त ऐसी गलतियों की गुंजाइश बढ़ जाती है। आईए जानते है कि एसी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एसी खरीदते वक्त हमें इन तीन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए

एसी का मैन्युफैक्चरिंग ईयर चेक कर लें

जब भी एसी खरीदे, एक बार ये जरूर चेक कर लें कि इसके मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है। पुराना एसी खरीदने का कोई मतलब नहीं होता है। जब भी आप एसी की खरीददारी करें, तब इसकी पूरी जानकारी लेना न भूलें। दरअसल, कंपनियां हर साल इसके फीचर अपडेट करती रहती है। ऐसे में आप उसी कीमत में पुराना एसी खरीद लेते है और आपको नुकसान हो जाता है।

जानें इनवर्टर पर काम करता है या नहीं

एसी खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह इनवर्टर पर चलता है या वो Non Inverter एसी है। ऐसा इसलिए है कि जो इनवर्टर बेस्ड एसी होते है वह बिजली की खपत कम करता है। अगर गलती से आपने नॉन इनवर्टर एसी खरीद लिया था, तो आपके बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी होगी। इसलिए आप एसी खरीदने से पहले ये जानकारी जरूर लें।

कूलिंग कैपेसिटी को बिल्कुल न भूलें

हर एसी की कूलिंग कैपेसिटी अलग होती है। इसलिए आपको एसी खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए। सामान्य एसी की कूलिंग कैपेसिटी 5000 वॉट की होती है। लेकिन कई कंपनियों के एसी की कूलिंग कैपेसिटी कम या ज्यादा हो सकती है। ऐसे में अपने घर या कमरे के एरिया के मुताबिक एसी के कूलिंग कैपेसिटी की जानकारी लें।

जब भी आप एसी ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदे, तो इन बातों का ध्यान रखें। 

यह भी पढ़ें…

WhatsApp अकाउंट गलती से हो गया ब्लॉक? जानें अनब्लॉक करने का सबसे सिंपल जुगाड़

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच