Apple की कामयाबी देख, Google भारत में शुरू कर रहा स्मार्टफोन का प्रोडक्शन

Published : Jul 05, 2024, 06:18 PM ISTUpdated : Jul 05, 2024, 07:05 PM IST
Google Pixel 9

सार

गूगल भारत में पिक्सल स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं इन स्मार्टफोन्स को यूरोप और अमेरिका में निर्यात भी कर सकती है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट डिक्सन टेक्नोलॉजीज बनाएगा। वहीं, फॉक्सकॉन प्रो वेरिएंट का प्रोडक्शन करेगा।

टेक डेस्क. गूगल भारत में पिक्सल स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इन स्मार्टफोन्स को यूरोप और अमेरिका में निर्यात भी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक जाइंट गूगल फॉक्सकॉन और डिक्सन टेक्नोलॉजी की सहायक कंपनी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ पार्टनरशिप कर जल्द ही प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। पहले ही कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर तमिलनाडु में टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। फॉक्सकॉन एप्पल के डिवाइस बनाने वाली मुख्य कपंनी है। हालांकि, गूगल इंडिया ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये कंपनियां बनाएगी गूगल के स्मार्टफोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही कर सकता है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट डिक्सन टेक्नोलॉजीज बनाएगा। वहीं, फॉक्सकॉन प्रो वेरिएंट का प्रोडक्शन करेगा। उम्मीद की जा रही है कि ये प्रोडक्शन सितंबर में शुरू होगा। इसके बाद गूगल इन स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट भी शुरू कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के तहत शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डोमेस्टिक प्रोडक्शन को बढ़ावा देना है।

Apple ने 16 सौ करोड़ रुपए के ज्यादा के फोन एक्सपोर्ट किए

एप्पल ने इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में ही 16,500 करोड़ रुपए से ज्यादा के फोन एक्सपोर्ट किए है, जो देश के टोटल प्रोडक्शन का 80% से ज्यादा है। इसमें फॉक्सकॉन ने लगभग 65% का योगदान दिया है। वहीं, एप्पल ने वित्त वर्ष 2024 में 14 बिलियन डॉलर के iPhone का प्रोडक्शन किया है।

पीएम मोदी- बोले- दुनिया में हर 7वां आईफोन भारत में बना

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कंपनी ने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ा दिया हैं। अब दुनिया में हर सात में से एक आईफोन भारत में तैयार हो रहा है।

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपए का था। जो साल 2024 तक बढ़कर लगभग 4.10 लाख करोड़ का हो गया है। इसमें 2000% की भारी वृद्धि देखी गई हैं। 

यह भी पढ़ें…

बेहद सस्ता मिल रहा HP का ये लैपटॉप, Flipkart की सेल में मिल रही बेस्ट डील

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स