
टेक डेस्क. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Youtube बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। ये प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए टैलेंट और क्रिएटीविटी दिखाने के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम का एक अच्छा साधन है। इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म को लोग एक करियर ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं। ऐसे में हम आपको YouTube की गाइडलाइन्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और मोनेटाइजेशन के बारे में बता रहे हैं।
YouTube एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना है जरूरी
यूट्यूब पर फिलहाल दो तरह के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। इसमें एक 500 सब्सक्राइबर्स के साथ 3 हजार वाचिंग ऑवर्स या शॉर्ट्स पर तीन मिलियन यानी तीस लाख व्यूज चाहिए। इसके अलावा दूसरा क्राइटेरिया 1 हजार सब्सक्राइबर के साथ चार हजार वाचिंग ऑवर्स या शॉर्ट्स पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ व्यूज चाहिए। ध्यान रहे कि ये टास्क आपके 365 दिन यानी 1 साल के भीतर पूरा करना है।
इसके अलावा आपको यूट्यूब की गाइडलाइन और पॉलिसी का पालन करना जरूरी है। इसमें कम्युनिटी गाइडलाइन, सर्विस की शर्तें और कॉपीराइट एक्ट शामिल हैं।
यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्या है
जब क्रिएटर यूट्यूब के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लेते है, तब आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें क्रिएटर्स को एडवार्टाइसमेंट, मेंबरशिप, सुपर चैट और मर्चेंडाइज शेल्फ के जरिए पैसे कमाने का मौका मिल जाता है। इसका फायदा उठाने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होना होता है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर मोनेटाइजेशन के लिए कर सकते है अप्लाई
ये पूरी प्रोसेस हो जाने के बाद यूट्यूब आपके चैनल की जांच करेगा। इसमें वह यह देखेगा कि आपने सभी पॉलिसी और गाइडलाइन्स का पालन किया है या नहीं। इस प्रोसेस में एक दिन से लेकर कई सप्ताह तक का समय लग सकता है। इसकी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें…
स्कैमर्स बिल्कुल नहीं लगा पाएंगे चूना, अपने फोन में कर ले ये छोटी सी सेटिंग
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News