देसी ऐप Koo का बंध गया बोरिया-बिस्तर, अब कभी नहीं दिखाई देगी 'पीली चिड़िया'

Published : Jul 03, 2024, 02:03 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 02:20 PM IST
Koo App, RSS on Koo, Koo Downloads, Koo and Twitter

सार

मयंक ने अप्रमेय राधाकृष्ण के साथ मिलकर ट्विटर को टक्कर देने के लिए भारतीय देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo बनाया था लेकिन अब यह ऐप बंद हो गया है। इससे बड़ी संख्या में यूजर्स को धक्का लगा है।

टेक डेस्क : कभी 'X' को टक्कर देने का दावा करने वाला देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo अब बंद होने जा रहा है। फंडिग को लेकर लंबे समय से चल रही समस्याओं के बाद अब ऐप को शट डाउन करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि काफी समय से फंडिंग को लेकर Koo और डेलीहंट के बीच बातचीत चल रही थी लेकिन डील न बन पाने की वजह से अब इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी है।

गुड बाय छोटी चिड़िया

'कू' के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने इसकी जानकारी देते हुए अपने लिंक्डइन हैंडल पर लिखा- 'अब छोटी पीली चिड़िया ने फाइनल तौर पर गुडबाय कह दिया है।' उन्‍होंने बताया कि 'हमने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, ग्रुप्स, मीडिया हाउसेस से पार्टनरशिप की संभावनाएं तलाशी लेकिन बातचीत मुकाम पर नहीं पहुंच पाई, जिसकी वजह से ऐप बंद करने का फैसला लिया है।' कंपनी ने पिछले साल से ही वर्कफोर्स कम करने शुरू कर दिए थे।

Koo ऐप बंद होने का मुख्य कारण

इस देसी ऐप के बंद होने का सबसे बड़ा कारण मार्केट कैपिटल था। अब इसके फाउंडर्स ने कुछ एसेट्स बेचने की बात कही है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों से शेयर कर खुश होंगे, जो भारतीय सोशल मीडिया को लेकर कुछ बड़ी सोच रखते हैं। बता दें कि Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद कू ऐप पर यूजर्स की संख्या बढ़ गई थी।

कब शुरू हुआ था Koo ऐप

मयंक ने अप्रमेय राधाकृष्ण के साथ मिलकर ट्विटर को टक्कर देने के लिए भारतीय देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo बनाया था। इस ऐप की शुरुआत 2020 में हुई थी। Koo ऐप का एक वक्त ऐसा भी था, जब डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 21 लाख तक आ गई थी। कंपनी के मंथली एक्टिव यूजर्स 1 करोड़ तक पहुंच गए थे। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 9,000 के करीब VIP लोगों के भी अकाउंट थे। कई बड़े नेताओं ने भी इस पर अकाउंट बनाया था।

इसे भी पढ़ें

इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर बनाने इन Tips को करें फॉलो, कोई हैक न कर पाएगा

 

गजब ! 16 हजार रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 15, तुरंत करें ऑर्डर

 

 

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च