
AI Tools Subscription Plans: आज के समय में हर कोई AI प्लेटफॉर्म के बारे में जानता है। इसका इस्तेमाल भारत में छात्रों से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही हैं। कुल मिलाकर ये फोन की तरह आम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। यदि आप भी एआई प्लेटफॉर्म जैसे ChatGPT, Gemini, Grok और Perplexity का इस्तेमाल करते हैं, तो यहां जानें सभी के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में।
इसे हाल में इंडियन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। जहां हर महीने 399 रुपए देकर GPT-5 मॉडल के साथ फ्री वर्जन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इमेज-टेक्स्ट जनरेशन की सुविधा मिलती है। यदि आप न्यू यूजर या फिर स्टूडेंट हैं तो इसे चुन सकते हैं।
जो लोग प्रोशनल्स वर्कर हैं और रिसर्च करते हैं तो वह प्रतिमाह 1,999 रुपए देकर प्लस सब्सक्रिप्शन चुन सकते हैं। यहां पर GPT-4o मॉडल के साथ Sora से वीडियो जनरेशन की सुविधा मिलती है। यहां पर सीधे एप से कनेक्ट करने का ऑप्शन भी है।
ये भी पढ़ें- देश का पहला AI-पावर्ड कॉम्बैट ड्रोन: Predator जैसी ताकत, लेकिन कीमत 10 गुना कम
जो लोग बिजनेस करते हैं या फिर पेशे से डेवलपर हैं, वो इस सब्सक्रिप्शन को चुन सकते हैं। यहां पर एंटरप्राइज लेवल फीचर्स, नए टूल्स का एक्सेस मिलता है। हालांकि ये बहुत महंगा है, चैटजीपीटी प्रो के लिए 19,900 रुपए प्रतिमाह खर्च करने होंगे।
अगर आप गूगल एप्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इस प्लान को चुन सकते हैं। यहां पर Gemini Pro तक पहुंचने के लिए हर महीने 1,950 रुपए खर्च करने होंगे। यहां पर आपको एडवांस Gemini 2.5 प्रो मिलता है। प्लान का फायदा लेने पर 2TB गूगल ड्राइव स्टोरेज फ्री मिलेगा।
ये भी पढ़ें- VI Recharge: नहीं खर्च करने पड़ेंगे 3,999 रुपए, 1 रुपए में वोडाफोन आइडिया लाया बंपर ऑफर !
एलन मस्क का ग्रोक भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है। इसका एक महीने का रिचार्ज प्लान 700 रुपए से शुरू होता है। जहां Deep Search, Think Mode और Big Brain Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। कम दामों में एडवांस फीचर देने वाला ग्रोक क्रिएटर्स की पहली पसंद बनकर उभर रहा है।
फास्ट रिसर्च के लिए दुनियाभर में Perplexity ai खूब पसंद किया जाता है। इसके प्रो सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपए है। हाल में ही Airtel ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए Airtel Thanks के जरिए 1 साल तक Perplexity का सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया है। यदि आप एयरटेल यूजर हैं तो सीधे-सीधे 17 हजार रुपए की बचत सकते हैं। यहां Labs के जरिए चार्ट, टेबल और मिनी एप्स बनाए जा सकते हैं। जो लोग फैक्ट और सोर्स के साथ रिसर्च करना पसंद करते हैं उनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।