AC Cleaning Tips : इन 6 चीजों से कभी साफ मत करना AC, वरना बहुत पछताओगे!

Published : Mar 05, 2025, 05:45 PM IST
AC Outdoor Care Tips

सार

AC Filter Clean at Home : गर्मी आते ही AC चलाने से पहले उसकी सफाई ज़रूरी है, लेकिन कुछ चीजों से इसकी सफाई एसी को खराब कर सकती है। एयर कंडीशनर साफ करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।

Air Conditioner Cleaning Tips : ठंड की वजह से तीन-चार महीने से एयर कंडीशनर (AC) बंद पड़ी है और इसका यूज नहीं हो रहा है। अब गर्मी का एहसास होते ही फिर से इसकी जरूरत महसूस हो रही है। इसे चालू करने से पहले अच्छी तरह साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। एसी को साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना वह खराब भी हो सकती है। दरअसल, विंडो या स्प्लिट दोनों तरह की एसी में फिल्टर (Filter) लगा होता है, जो सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक है। फिल्टर के दम पर ही एसी सालों-साल चलती है और कूलिंग बनी रहती है। कई लोग एसी फिल्टर को किसी भी चीज से साफ कर देते हैं, जिससे AC का यह पार्ट जल्दी खराब हो जाता है और फिर से बनवाने में ज्यादा खर्च करना पड़ता है। आइए जानते हैं किन चीजों से एसी का फिल्टर साफ नहीं करना चाहिए...

किन चीजों से AC साफ नहीं करना चाहिए

  1. ज्यादा धागे वाले कपड़े से कभी भी एयर कंडीशनर का फिल्टर नहीं साफ करना चाहिए। क्योंकि इससे निकला धागा फिल्टर खराब कर सकता है। 
  2. एयर कंडीशनर को वाशिंग डिटर्जेंट से भी साफ नहीं करना चाहिए, वरना फिल्टर की लाइफ कम हो सकती है। 
  3. एसी का फिल्टर काफी ज्यादा पतला होता है, इसलिए हार्ड ब्रश से भी इसे साफ नहीं करना चाहिए।
  4. पानी का जेट AC की गंदगी साफ करने के लिए ठीक नहीं है। इससे एसी के अंदर के हिस्से खराब हो सकते हैं। 
  5. एसी साफ करने के लिए केमिकल वाले क्लीनर का भी इ्स्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे एसी के प्लास्टिक और मेटल वाले हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है। 
  6. तेज मोड में वैक्यूम क्लीनर से एसी की गंदगी न हटाएं। तेज मोड में वैक्यूम क्लीनर AC के फिल्टर और कूलिंग कॉइल को नुकसान पहुंचा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं।

Air Conditioner : एयर कंडीशनर कैसे साफ करें

  • एसी का फिल्टर वैक्यूम क्लीनर के लाइट मोड से साफ कर सकते हैं। 
  •  किसी हल्के ब्रश से इसकी सफाई धीरे-धीरे कर सकते हैं। 
  • डिश सोप को गर्म पानी में घोलकर एसी फिल्टर क्लीन कर सकते हैं। इसके बाद इसे अच्छी तरह सुखाएं। 
  • एसी के कॉइल को गर्म पानी और डिटर्जेंट के स्प्रे से साफ कर सकते हैं। 
  •  एसी के फ्रंट ग्रिल को साफ करने के लिए एक सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इससे धूल और गंदगी हट जाएगी। 
  •  एयर डक्ट को साफ करने के लिए एक वैक्यूम क्लीनर या एक लंबे ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच