
Airtel recharge plan 2025: टेलीकॉम सेक्टर में अगर जियो के बाद किसी कंपनी का दबदबा है, तो वह एयरटेल है। आज भी करोड़ों लोग एयरटेल की सिम और अन्य सर्विस इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है, कंपनी अक्सर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स लाती है। बीते कुछ समय का पैटर्न देखा जाए, तो अब यूजर मंथली प्लान की बजाय धीरे-धीरे लॉन्ग वेलेडिटी वाले रिचार्ज का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि अब एयरटेल ने भी पैक्स में बड़ा बदलाव किया है।
अगर आप एयरटेल सिम इस्तेमाल करते हैं और 28 दिनों वाला पैक लेकर बोर हो गए हैं, तो क्यों न कुछ अलग ट्राई करते हुए लॉन्ग वैलिडिटी रिचार्ज चुना जाए। दअरसल, यहां देखें 1 साल की वैधता संग आने वाले एयरटेल प्लान, जो कम पैसों में एक साल तक टेंशन फ्री कर देंगे।
ये भी पढ़ें- कम डेटा, ज्यादा कॉलिंग? Airtel के ये 3 प्लान हैं आपके लिए परफेक्ट
ये रिचार्ज पैक उनके लिए बेस्ट है। जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉलिंग की जरूरत पड़ती है। आप इसकी मदद से पूरे एक साल के लिए सिम एक्टिव रख सकते हैं। खास बात है कि इस पैक के लिए मात्र 1849 रुपए खर्च करने होंगे।
ये भी पढ़ें- Jio का नया धमाका ! 200 दिनों तक रिचार्ज की छुट्टी, जानें इस 'सुपर प्लान' की डिटेल
रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को डेटा नहीं मिलेगा। यदि आप इंटरनेट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो टॉप-अप रिचार्ज कराना पड़ेगा।
जो लोग अक्सर WIFI का इस्तेमाल करते हैं या फिर उन्हें सिम एक्टिवेशन के लिए रिचार्ज चाहिए, तो ये पैक बेस्ट है। खास बात है, इस पैक के तहत Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिल रहा है। जबकि सिंगल सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपए है।
इस पैक के तहत 365 दिनों की वैधता मिलती है। हर रोज 2GB डेटा का मजा उठाएं। जो लोग 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं, उनके लिए ये रिचार्ज ‘डेटा’ का धमाका है। आप जितना चाहे उतना 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य बेनिफिट्स देखें, तो Airtel Xstream एक्सेस के साथ Airtel Thanks एप एन्जॉय करें।