Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 बार रिचार्ज और 365 दिन कॉलिंग फ्री, जानें फायदे

Published : Jul 29, 2025, 04:55 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 05:59 PM IST
airtel recharge plans list

सार

Airtel new recharge plan 2025: एयरटेल का एक साल वाला सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज। जानें कौन-सा प्लान है आपके लिए बेस्ट, कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ। 

Airtel recharge plan 2025: टेलीकॉम सेक्टर में अगर जियो के बाद किसी कंपनी का दबदबा है, तो वह एयरटेल है। आज भी करोड़ों लोग एयरटेल की सिम और अन्य सर्विस इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है, कंपनी अक्सर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स लाती है। बीते कुछ समय का पैटर्न देखा जाए, तो अब यूजर मंथली प्लान की बजाय धीरे-धीरे लॉन्ग वेलेडिटी वाले रिचार्ज का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि अब एयरटेल ने भी पैक्स में बड़ा बदलाव किया है।

अगर आप एयरटेल सिम इस्तेमाल करते हैं और 28 दिनों वाला पैक लेकर बोर हो गए हैं, तो क्यों न कुछ अलग ट्राई करते हुए लॉन्ग वैलिडिटी रिचार्ज चुना जाए। दअरसल, यहां देखें 1 साल की वैधता संग आने वाले एयरटेल प्लान, जो कम पैसों में एक साल तक टेंशन फ्री कर देंगे।

ये भी पढ़ें- कम डेटा, ज्यादा कॉलिंग? Airtel के ये 3 प्लान हैं आपके लिए परफेक्ट

Airtel One-Year Plan

ये रिचार्ज पैक उनके लिए बेस्ट है। जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉलिंग की जरूरत पड़ती है। आप इसकी मदद से पूरे एक साल के लिए सिम एक्टिव रख सकते हैं। खास बात है कि इस पैक के लिए मात्र 1849 रुपए खर्च करने होंगे।

1849 Airtel Plan Details

  • पैक की वैधता 365 दिन
  • देश के किसी भी कोने में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
  • कुल 3600 SMS
  • 30 दिनों के लिए फ्री Hellotunes
  • 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन

ये भी पढ़ें- Jio का नया धमाका ! 200 दिनों तक रिचार्ज की छुट्टी, जानें इस 'सुपर प्लान' की डिटेल

पैक के नुकसान

रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को डेटा नहीं मिलेगा। यदि आप इंटरनेट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो टॉप-अप रिचार्ज कराना पड़ेगा। 

रिचार्ज प्लान के फायदे

जो लोग अक्सर WIFI का इस्तेमाल करते हैं या फिर उन्हें सिम एक्टिवेशन के लिए रिचार्ज चाहिए, तो ये पैक बेस्ट है। खास बात है, इस पैक के तहत Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिल रहा है। जबकि सिंगल सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपए है।

एक साल के लिए एयरटेल रिचार्ज ( 365 Day Airtel Recharge Plan) 

3599 Airtel Pack Details

इस पैक के तहत 365 दिनों की वैधता मिलती है। हर रोज 2GB डेटा का मजा उठाएं। जो लोग 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं, उनके लिए ये रिचार्ज ‘डेटा’ का धमाका है। आप जितना चाहे उतना 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य बेनिफिट्स देखें, तो Airtel Xstream एक्सेस के साथ Airtel Thanks एप एन्जॉय करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स