
Jio Recharge Plan 2025: देश में स्मार्टफोन लगभग हर शख्स के पास है। अब टच वाला फोन है, तो रिचार्ज भी होगा। इस वक्त जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो 47 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक सर्विस पहुंचा रही है। आप भी जियो यूजर हैं, और सिम इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ऐसे रिचार्ज की तलाश में हैं, जो 28 और 84 नहीं बल्कि छह महीने की वैधता के साथ आता हो तो अब इस दिक्कत का हल भी मिल गया है।
दरअसल, हाल ही में जियो ने पोर्टफोलियो अपग्रेड करते हुए छह महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला नया पैक लॉन्च किया है। ये प्लान डेटा-कॉलिंग के अलावा कई अन्य लाभ भी देता है। यदि आप हर महीने रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस पैक को चुन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, जियो के सिक्स मंथ प्लान की पूरी डिटेल।
जियो के नए रिचार्ज की कीमत 2025 रुपए है। ये पैक उन लोगों के लिए मुफीद साबित होगा, जिन्हें हर महीने रिचार्ज कराना पसंद नहीं है।
ये भी पढ़ें- एक रिचार्ज में Netflix, और JioHotstar ! देखें Jio के 3 धमाकेदार प्लान्स
वैसे तो ये प्लान लॉन्ग वैलिडिटी और कई सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ आता है। जो लोग छह महीने का रिचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं, उनके लिए ये बढ़िया विकल्प रहेगा।
ये भी पढ़ें- कम डेटा, ज्यादा कॉलिंग? Airtel के ये 3 प्लान हैं आपके लिए परफेक्ट
One Year Jio Plan 3599: 365 दिनों की वैधता के साथ वाला ये पैक सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां पर 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS का मजा हर दिन उठाएं। साथ में JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिलेगा।
84 Day Jio Pack Details: 84 दिनों की वैधता वाले जियो के इस प्लान की कीमत 1029 रुपए है। यहां 2GB डेटा हर दिन मिलता है। ओटीटी लवर हैं, तो इसे चुन सकते हैं। इस पैक के तहत Amazon Prime Lite, JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन और JioTV एक्सेस एन्जॉय करें।
नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।