Jio Plan List: जानिए Jio के प्रीपेड एंटरटेनमेंट पैक्स, जो Netflix, Amazon Prime और JioHotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन देते हैं। 

OTT Recharge Packs: आजकल बड़ों से लेकर छोटे बच्चे तक फोन का इस्तेमाल रहे हैं। ये केवल बात करने का नहीं बल्कि मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। चाहे शो देखना हो या फिर मूवी, हर चीज मोबाइल में मिल जाएगी। अब लोग कॉलिंग-डेटा के साथ OTT प्लेटफॉर्म की तलाश भी करते हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और ऐसा पैक ढूंढ रहे हैं, जो कई सारे OTT बेनिफिट देता हो, तो अब ये तलाश खत्म हो गई है।

दरअसल, आज हम आपको जियो के उन प्रीपेड-एंटरटेनमेंट पैक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। यानी एक रिचार्ज में डेटा,कॉलिंग और एंटरटेनमेंट का पूरा मजा एक साथ मिलेगा।

1799 Jio Pack

यह पैक उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें हर रोज ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। अगर आप टॉप-अप रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं, तो इसे चुन सकते हैं।

फायदे-

  • प्लान की वैधता 84 दिन
  • हर रोज 3GB डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • हर दिन 100 SMS
  • Netflix Basic सब्सक्रिप्शन
  • JioHotstar का 90 दिनों के लिए एक्सेस
  • JioAICloud में 50GB फ्री स्टोरेज

ध्यान देने वाली बात- इस पैक के तहत JioHotstar सब्सक्रिप्शन सिर्फ पहली बार के लिए है। यदि आप दूसरे और तीसरे महीने में फायदा उठाना चाहते हैं, तो प्लान खत्म होने के 48 घंटे के अंदर दोबारा रिचार्ज कराना होगा।

ये भी पढ़ें- कम डेटा, ज्यादा कॉलिंग? Airtel के ये 3 प्लान हैं आपके लिए परफेक्ट

1299 Jio Plan Details

ये पैक जियो के सबसे पॉपुलर रिचार्ज में शामिल है। अगर आप डेटा के साथ Netflix सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो इसे चुन सकते हैं।

फायदे-

  • 84 दिनों की वैधता
  • रोजाना 2GB डेटा
  • हर दिन 100 SMS
  • Netflix Basic का फ्री एक्सेस
  • JioHotstar एक्सेस 90 दिनों के लिए
  • JioAICloud में 50GB फ्री स्टोरेज

ये भी पढ़ें- OPPO Reno14 Series Launch: 3.5x टेलीफोटो ज़म, वायरलेस चार्जिंग, दमदार AI फीचर्स और बहुत कुछ

ध्यान देने वाली बात- ये पैक ऊपर बताए गए प्लान से मिलता-जुलता है। यहां भी जियो JioHotstar सब्सक्रिप्शन अगले दो महीनों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो रिचार्ज कराना होगा।

1029 Jio Pack

यह प्लान सस्ता होने के साथ-साथ दो OTT सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। यदि आप ज्यादा महंगा रिचार्ज पैक नहीं लेना चाहते हैं, तो इसे ऑप्शन बनाएं।

फायदे-

  • 84 दिन की वैधता
  • पैक के तहत हर रोज 2GB डेटा
  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • हर दिन 100 SMS
  • Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन
  • JioHotstar Mobile-TV सब्सक्रिप्शन
  • JioAICloud में 50GB का फ्री स्टोरेज

ध्यान देने वाली बात- इस पैक के तहत आपको Netflix Subscription नहीं मिलेगा।

नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।