
Airtel Recharge Plan List 2025: जियो के बाद एयरटेल दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो करोड़ों ग्राहकों तक सेवाएं पहुंचा रही है। इंटरनेट से लेकर ब्रॉडबैंड सेवाओं तक एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक प्लान है। यदि आप भी एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और 28 दिनों वाले रिचार्ज की तलाश में हैं और यूपी रहते हैं तो आज हम एयरटेल प्रीपेड प्लान (airtel prepaid plans) की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।
डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का डोज चाहिए तो आप 279 वाला प्लान चुन सकते हैं। यहां पर इंटरनेट,कॉलिंग के अलावा अन्य फायदे मिलते हैं।
खासियत-
ध्यान देनी वाल बात- यहां पर हर रोज इंटरनेट की बजाय कुल 1GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- बजट में मिलेगा सुपरफास्ट 5G ! देखें Jio, Airtel और Vi के धमाकेदार प्लान
जो लोग हर रोज डेटा लिमिट चाहते हैं वे इस पैक को ऑप्शन बना सकते हैं। ये प्लान भी OTT समेत कई सारे बेनेफिट्स देता है ।
खासियत -
ये भी पढ़ें- इंटरनेट और एंटरटेनमेंट का डबल धमाका ! Airtel के टॉप 4 रिचार्ज प्लान
ये एयरटेल का सबसे पॉपुलर प्लान है, जो डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है।
खासियत-
28 दिनों की वैधता पर एयरटेल कई सारे रिचार्ज ऑफर करता है। 1GB,1.5GB और 2GB के हिसाब से अलग-अलग पैक आते हैं। आप 279, 299 और 349 रुपए वाला रिचार्ज प्लान एक्सप्लोर कर सकते हैं।
84 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल दो पैक ऑफर करता है। जिनकी कीमत 859 और 979 रुपए है।