5G Data Recharge: Jio, Airtel, और Vi के बेस्ट 5G रिचार्ज प्लान 2025—जिनमें अनलिमिटेड डेटा, डेली हाई स्पीड डेटा, OTT बेनिफिट, सस्ती कीमत और फ्री कॉलिंग शामिल है। यहां जानें प्लान की कीमत, वैधता और मिलने वाले लाभों की सारी जानकारी।
5G Recharge Plan List: भारत में जियो और एयरटेल सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो ग्राहकों को किफायती रेंज से लॉन्ग वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। धीरे-धीरे अब हर कोई 5G नेटवर्क की तरफ शिफ्ट हो रहा है। Jio-Airtel से VI तक अभी रिचार्ज के साथ फ्री5G अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती हैं, हालांकि ये आपकी डिवाइस और एरिया पर निर्भर करता है। ऐसे में आप 5G रिचार्ज की तलाश में हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा प्लान चुनें तो आज हम आपको बताएंगे, कौन सी कंपनी आपके लिए बेस्ट 5G Plan ऑफर करती है।
Jio 5G Data Recharge Plan
सस्ता और OTT बेनिफिट वाला पैक चाहिए तो, जियो के दो रिचार्ज बढ़िया रहेंगे। ये डेली के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं।
349 Jio Plans: ये पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जहां डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS का लुत्फ उठाया जा सकता है। अन्य लाभों की बात करें तो, इस पैक के तहत आपको JioAI और JioTV एक्सेस मिलता है। साथ में फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा और 90 दिनों के लिए JioHostar का मजा उठाएं।
449 Jio Plan: ये प्लान भी ऊपर बताए गए रिचार्ज से मिलता-जुलता है। ये डेली डेटा लिमिट 3GB है। पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: बहन के लिए स्टाइलिश घड़ी ₹500 से कम में? जानें बेस्ट Amazon डील्स
Airtel 5G Pack Details
एयरटेल के सस्ते प्लान की बात करें, तो इसके लिए आपको 449 रुपए खर्च करने होंगे। ये 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। यहां हर रोज 3GB डेटा, 100SMS पर डे मिलते है। यदि आप इस प्लान का लाभ लेते हैं, तो 5G अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, जिन लोगों को इंटरटेनमेंट चाहिए, उनके के लिए ये पैक बढ़िया रहेगा। ये Airtel Xstream Premium और Perplexity Pro का एक्सेस भी देता है।
ये भी पढ़ें- डेटा पैक खत्म फिर भी इंटरनेट चालू ! जानें कैसे काम करता है जियो का इमरजेंसी डेटा लोन प्लान
VI 5G Plan
वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं तो 479 रुपए वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। यहां पर 48 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, हर रोज 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
