
टेक डेस्क. जियो के यूजर्स के लिए कल यानी 3 जुलाई से रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। जियो ने अपने रिचार्ज की कीमतों में 12 से 25% की बढ़ोतरी की है। वहीं, एयरटेल के रिचार्ज की कीमतों में 11 से 21% तक का इजाफा हुआ है। अगर आप पोस्टपेड यूजर है, तो आपको इससे बिल्कुल रियायत नहीं मिल सकती है। लेकिन 3 जुलाई से पहले किए गए प्रीपेड रिचार्ज अपनी मौजूदा कीमत पर ही रहेंगे। ऐसे में आप पहले ही रिचार्ज शेड्यूल कर सकते हैं।
पहले ही कर लें रिचार्ज शेड्यूल
अगर आप जियो या एयरटेल के यूजर है, तो आप पहले से रिचार्ज को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 3 जुलाई से पहले रिचार्ज करना होगा। इसके बाद ये रिचार्ज लाइन से एक्टिव हो जाएंगे। आपको बता दें कि यह ऑप्शन सिर्फ जियो और एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Jio यूजर्स किसी भी मूल्य से कर सकते है रिचार्ज
Jio यूजर्स किसी भी मूल्यवर्ग के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं, एयरटेल यूजर्स यूजर्स अपनी मौजूदा स्कीम के मुताबिक आने वाली राशि से रिचार्ज करना होगा। अगर कोई यूजर्स किसी अलग स्कीम से रिचार्ज करना चुनता है, तो वह नई योजना तुरंत सक्रिय हो जाएगी। ऐसे में आपके खाते में दो एक्टिव स्कीम दिखाई देगी। वहीं, VI यूजर्स अपने रिचार्ज शेड्यूल नहीं कर सकते हैं। अगर वे रिचार्ज करते है, तो उनकी सारी स्कीम्स एक ही समय पर शुरू होंगी।
जानें Jio में कितने रिचार्ज कर सकते है शेड्यूल
जियो ने स्पष्ट किया है कि यूजर्स महीने या साल के मुताबिक, 50 रिचार्ज तक की कतार में लग सकते हैं।
5G स्कीमों में क्या हुआ बदलाव
एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि रिलायंस जियो ने अपने अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तों में बदलाव दिया है। इसके लिए यूजर्स को 2GB या उससे ज्यादा का प्लान के लिए रिचार्ज करना होगा।
यह भी पढ़ें…
मोबाइल, लैपटॉप या घर का सामान... यहां सब कुछ बेहद सस्ता मिल रहा है, देखें ऑफर
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News