Airtel दे रहा सबसे सस्ता डेटा प्लान, मात्र 9 रुपए में करें Unlimited एंजॉय

Published : Jun 25, 2024, 12:46 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 12:47 PM IST
Airtel Recharge Plan

सार

Airtel ने हाल ही सबसे सस्ता डेटा प्लान पेश किया है। इसमें मात्र 9 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ एक घंटे की होगी। फेयर यूज पॉलिसी की तहत इस प्लान में 10 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

टेक डेस्क. एयरटेल ने हाल ही में नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इसमें कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ 9 रुपए में अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है। यह उन स्थितियों के लिए बेहतर है, जिसमें कम पैसों में तुरंत डेटा बढ़ाने की जरूरत होती हैं। यह ऑफर काफी चर्चा में है, इसके बारे में हम आपको डिटेल में बता रहे है।

प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 1 घंटे की

ये प्लान सुनने में बढ़िया लग रहा है। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक घंटे की है। ऐसे में आप अनलिमिटेड डेटा का फायदा सिर्फ 60 मिनट यानी 1 घंटे के लिए है। इसमें फेयर यूसेज पॉलिसी यानी FUP की लिमिट 10 GB है। अगर आपने 1 घंटे के पहले ही ये लिमिट खत्म कर देते है, तो इसकी लिमिट कम कर दी जाएगी।

शॉर्ट टर्म अनलिमिटेड डेटा के दो डेटा प्लान

ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें कम समय में ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। जैसे लाइव स्ट्रीम करना हो या बड़ी फाइल अपलोड करना हो। आम तौर पर 10GB डेटा की कीमत लगभग 100 रुपए होती है। लेकिन यह प्लान काफी किफायती है। इसमें सिर्फ 9 रुपए में 1 घंटे की वैलिडिटी में 10GB डेटा मिलता है। वहीं, 18 रुपए के प्लान में 2 घंटे के लिए 20 GB डेटा मिलता है।

जानें कैसे करें ये प्लान ये एक्टिव

  • आप एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए या एयरटेल वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इसमें 9 रुपए का पैक चुनें, भुगतान करें और पैक को एक्टिव हो जाएगा।
  • ध्यान दें कि प्लान एक्टिवेट करने के एक घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा प्लान का फायदा उठाने के लिए खाली समय या जरूरत पड़ने पर रिचार्ज करें।

यह भी पढ़ें…

Alrte ! माइक्रोसॉफ्ट एज में मिले कई Bugs, सिस्टम के हैक होने का खतरा, जानें कैसे बचे

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स