अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐप पर मिलेगा AI वाला फीचर, जानें क्या-क्या हो जाएगा आसान

Published : Jun 24, 2024, 06:54 PM IST
Meta AI in WhatsApp Instagram Facebook

सार

अब मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म पर मेटा AI नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बॉट लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को अपडेट करना पड़ेगा। आईए जानते है कि इस मेटा के इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक डेस्क. मार्क जुकरबर्ग के मेटा ने भारत में अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट लॉन्च किया है। इसका नाम मेटा AI रखा गया है। मेटा AI चैटबॉट वॉट्सऐप, फेसबुक, और इंस्टाग्राम पर आसानी से इस्तेमाल किया जाएगा। मेटा का कहना है कि यह सॉफ्टवेयर चैटजीपीटी की प्रतिद्वंद्वी मेटा लामा 3 के साथ बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि आप अपने काम आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसमें कंटेंट तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आप किसी विषय पर गहराई से चर्चा कर सकते हैं।

ऐसे एक्टिव करें मेटा AI

मेटा AI का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको सिंपल प्रोसेस बता रहे, जिसे फॉलों कर इस फीचर को आसानी से फॉलों कर सकते हैं।

फेसबुक पर ऐसे शुरू करें मेटा AI

  • सबसे पहले फेसबुक को अपडेट करें और खोलें।
  • फिर पोस्ट के ऑप्शन पर जाएं, फिर यहां आपको मेटा AI का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आप जिस विषय में जानकारी चाहिए वह लिखे।
  • फिर ऐप के अलग-अलग हिस्से में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram में एक्सेस करें मेटा AI

  •  सबसे पहले इंस्टाग्राम अपडेट करें, फिर ऐप को खोलें।
  • ऊपर दाई ओर फीड का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • फिर AI चैट पर क्लिक करें।
  • फिर एक मैसेज टाइप करें, जिस विषय में जानकारी चाहिए।
  • फिर इसे सेंड करें।

WhatsApp में मेटा AI का इस्तेमाल ऐसे करें

  • सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को अपडेट करें। फिर ऐप खोलें।
  • फिर कोई ग्रुप चैट ओपन करें, जिसमें आप AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • फिर @MetaAI टाइप करें।
  • फिर आपसे टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करने को कहा जा सकता है।
  • फिर इसी प्रॉम्ट को टाइप कर आप जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

पार्सल के नाम पर प्रोफेसर से 8 लाख का फ्रॉड, इस तरह के झांसे में न आएं

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स