पार्सल के नाम पर प्रोफेसर से 8 लाख का फ्रॉड, इस तरह के झांसे में न आएं

कर्नाटक के उडुपी के असिस्टेंट प्रोफेसर से स्कैमर्स ने फर्जी पार्सल स्कैम में स्कैमर्स ने 7.9 लाख रुपए का चुना लगाया। इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66C, 66D और IPC की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टेक डेस्क. नोएडा में हाल ही में एक इंजीनियर से पार्सल स्कैम का मामला सामने आया है। अब इस तरह का एक मामला कर्नाटक के उडुपी से आया है, जिसमें 33 साल एक असिस्टेंट प्रोफेसर से फर्जी पार्सल स्कैम में 7.9 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इसमें उनके नाम पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर धोखाधड़ी की है। इस मामले में प्रोफेसर पर FIR दर्ज करने की धमकी दी गई थी। अब मणिपाल थाने अज्ञात आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66C, 66D और IPC की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानें पूरा मामला

Latest Videos

असिस्टेंट प्रोफेसर से स्कैमर्स ने 22 जून को शाम 4:21 बजे संजय कुमार नाम के एक शख्स ने फोन किया। इसमें उसने दावा किया कि वह फेड एड की कर्मचारी है। शख्स ने बताया है कि उसे एक पार्सल मिला है, जिसमें पांच ईरानी पासपोर्ट, पांच डेबिट कार्ड और 150 ग्राम MDMA है। कॉलर ने उसे बताया कि उसके नाम का पार्सल भेजा है। फिर उसे बताया कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की गई है।

क्रेडिट कार्ड डिटेल्स मांग लूटे 8 लाख रुपए

प्रोफेसर से ऑनलाइन सहयोग करने में मदद करने के लिए कहा गया। इसके बाद प्रोफेसर को स्काइप ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। फिर उसे मुंबई पुलिस का अधिकारी बन प्रदीप सावंत नाम के शख्स का वीडियो कॉल किया। इसमें प्रोफेसर से आधार और डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगी गई। इसमें पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर क्रेडिट कार्ड के नाम पर OTL पर प्री-अप्रूव्ड लोन की आड़ में 7.9 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।

नोएडा में भी ऐसा मामला

नग्रेटर नोएडा में रहने वाले इंजीनियर एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं।14 जून को सुबह उनके पास कॉल आया। वह कुरियर कंपनी का एक कर्मचारी निकला। इसके बाद कॉलर ने पीड़ित को बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल विदेश भेजने वाले पार्सल के साथ हुआ है। इसके बाद कॉलर ने बताया कि पार्सल में ड्रग्स सहित कई गैर कानूनी सामान भी मिला है। कॉलर ने उसे बताया कि NCB की पूछताछ के बाद इस शिपमेंट को रोक दिया है। इस दौरान उसे 3 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा गया। न जालसाजों ने अलग-अलग खातों में 9 लाख 95 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया गया।

यह भी पढ़ें…

हैक हुआ इस सरकारी बैंक का X अकाउंट, पिछले हफ्ते भी हैकर्स ने किया था बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts