मिक्सर ग्राइंडर से लेकर एयर फ्रायर...इतना सस्ता मिल रहा किचन का सामान, लूट लो !

Published : Jun 24, 2024, 05:23 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 05:39 PM IST
Amazon Deals on Kitchen Appliances

सार

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन पर किचन अप्लायंसेज पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे है। इस प्लेटफॉर्म पर इन प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप अपने किचन को अपग्रेड करने का प्लान बना रहे है, तो अमेजन की इस सेल में आपको धमाकेदार डील्स मिल रही है।

टेक डेस्क. ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन पर किचन अप्लायंसेज पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे है। इस प्लेटफॉर्म पर इन प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एयर फ्रायर, मिक्सर ग्राइंडर और वाटर प्यूरीफायर जैसे कई गैजेट्स शामिल हैं। अगर आप अपने किचन को अपग्रेड करने का प्लान बना रहे है, तो अमेजन की इस सेल में आपको धमाकेदार डील्स  मिल रही है। आप इस ऑफर का फायदा उठाकर अपने कीचन शानदार सजा सकते हैं। आईए जानते है किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

डि़जिटल एयर फ्रायर

कई लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी ध्यान रखते हैं। ऐसे में पिजन हेल्थी फ्राई डिजिटल एयर फ्रायर खरीद सकते है। इसमें 360 डिग्री हाई स्पीड एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी के साथ बेहद कम तेल में स्नैक्स तैयार कर सकता है।  इसमें फ्रेंच फ्राइज, समोसे सहित कई चीजें बना सकते हैं। अमेजन पर एयर फ्रायर डिस्काउंट के बाद आपको सिर्फ 3099 रुपए में मिल रहा है।

AGARO का रीजेंसी एयर फ्रायर

अगर आपका परिवार बड़ा है और हेल्दी खाना पसंद करते है, तो हम आपको एक ऐसे एयर फ्रायर के बता रहे है। AGARO के रीजेंसी एयर फ्रायर अमेजन पर छूट के बाद 8899 रुपए में मिल रहा है। इसमें 12L की बड़ी क्षमता और शक्तिशाली 1800W  की मोटर के साथ इसमें आप पूरे परिवार के लिए चीजें बनाया जा सकता है। इसमें 9 प्रीसेट मेन्यू भी दिए हुए हैं। इसमें फ्रेंच फ्राइज, पिज्जा, सहित कई खाने का चीजें आसानी से बना सकते हैं। इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और ऑटोमेटिक शट-ऑफ जैसी सर्विस मिलती है।

मिक्सर ग्राइंडर

अमेजन पर प्रेस्टीज आइरिस प्लस 750 वॉट मिक्सर ग्राइंडर सिर्फ 3199 रुपए में मिल रहा है। इसमें तीन स्टेनलेस स्टील जार और एक ट्रांसपेरेंट जूसर जार शामिल हैं। इसमें 750 वॉट की मोटर लगी है।  ये मसाले, चटनी और जूस आसानी से बना लेगी। इसके अलावा दूसरे किचन अप्लायंस पर भारी छूट मिल रही हैं। 

यह भी पढ़ें…

कहीं भी फिट हो जाएगा यह AC, न दीवार में गड्ढे कराने पड़ेंगे, न कहीं ले जाने की झंझट

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स