Airtel का धमाकेदार ऑफर, इतने रु. का रिचार्ज और साल भर की छुट्टी

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए ₹1999 का 365 दिन वाला प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS और 24GB डेटा मिलेगा। जियो के पास भी ₹1899 और ₹3599 में 336 और 365 दिनों के प्लान उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली: एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके देश में 380 मिलियन से अधिक यूजर हैं। कीमतें बढ़ने के बाद एयरटेल ने भी लाखों यूजर खो दिए थे, इसलिए नए प्लान पेश कर रही है। उधर, पहले स्थान पर काबिज जियो भी कम कीमत और ज्यादा वैधता वाले प्लान लॉन्च कर रही है। बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण एयरटेल ने 365 दिनों का प्लान लॉन्च किया है। इससे मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर मिल रही है। 

एयरटेल के 365 दिनों के प्लान में आपको मुफ्त में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। एक बार ₹1,999 का रीचार्ज कराने पर एक साल तक रीचार्ज की जरूरत नहीं होगी। इसी प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह प्लान अच्छा है। इस प्लान के तहत रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए 24 GB डेटा मिलता है। यानी हर महीने सिर्फ 2 GB डेटा मिलेगा। 

Latest Videos

365 दिन की वैधता वाले इस प्लान में Airtel Stream का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इतना ही नहीं, इस प्लान के यूजर को मुफ्त में Hello Tunes भी मिलेंगे। Apollo 24/7 Circle का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।

Reliance Jio का सस्ता 336 दिन का प्लान
रिलायंस जियो के पास इससे कम कीमत में एक साल का प्लान है। ₹1,899 का रीचार्ज कराने पर 336 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और 24 GB डेटा मिलता है।

Jio का ₹3,599 वाला 365 दिन का प्लान
रिलायंस जियो ने एक और 365 दिन की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर को रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 2 GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...