Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानें कीमत और डेटा बेनिफिट्स

Published : Sep 23, 2024, 10:40 AM IST
Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानें कीमत और डेटा बेनिफिट्स

सार

Airtel ने 161, 181 और 351 रुपये के तीन नए प्रीपेड डेटा वाउचर प्लान लॉन्च किए हैं। 181 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए अब 15GB डेटा और 20+ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 351 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा मिलेगा।

मुंबई: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. ये तीनों रिचार्ज डेटा वाउचर हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने 161, 181 और 351 रुपये के रिचार्ज ऑप्शन पेश किए हैं. 181 रुपये वाला प्लान पहले से मौजूद था, लेकिन इसके बेनिफिट्स में बदलाव किया गया है. 

161 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 30 दिनों की है. यह सर्विस वैलिडिटी नहीं, डेटा वाउचर की वैधता है. 161 रुपये वाले प्लान में Airtel 30 दिनों के लिए 12GB डेटा दे रहा है. वहीं, 181 रुपये वाला प्लान भी 30 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें 15GB डेटा मिलता है. यह रिचार्ज प्लान 20+ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी देता है. इसमें Airtel Xstream भी शामिल है. पहले 181 रुपये के रिचार्ज में Airtel 30 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा देता था. लेकिन अब रोजाना 1GB डेटा पाने के लिए Airtel यूजर्स को 211 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 

351 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में Airtel 50GB डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैधता भी 30 दिनों की है. Airtel ने हाल ही में 26 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया था, जो रोजाना 1.5GB डेटा देता है. Airtel के पास 77 रुपये का एक और पैकेज है, जो 7 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा देता है. 121 रुपये वाले पैकेज में Airtel 30 दिनों के लिए 6GB डेटा देता है. 

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स