Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानें कीमत और डेटा बेनिफिट्स

Airtel ने 161, 181 और 351 रुपये के तीन नए प्रीपेड डेटा वाउचर प्लान लॉन्च किए हैं। 181 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए अब 15GB डेटा और 20+ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 351 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा मिलेगा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 5:10 AM IST

मुंबई: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. ये तीनों रिचार्ज डेटा वाउचर हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने 161, 181 और 351 रुपये के रिचार्ज ऑप्शन पेश किए हैं. 181 रुपये वाला प्लान पहले से मौजूद था, लेकिन इसके बेनिफिट्स में बदलाव किया गया है. 

161 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 30 दिनों की है. यह सर्विस वैलिडिटी नहीं, डेटा वाउचर की वैधता है. 161 रुपये वाले प्लान में Airtel 30 दिनों के लिए 12GB डेटा दे रहा है. वहीं, 181 रुपये वाला प्लान भी 30 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें 15GB डेटा मिलता है. यह रिचार्ज प्लान 20+ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी देता है. इसमें Airtel Xstream भी शामिल है. पहले 181 रुपये के रिचार्ज में Airtel 30 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा देता था. लेकिन अब रोजाना 1GB डेटा पाने के लिए Airtel यूजर्स को 211 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 

Latest Videos

351 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में Airtel 50GB डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैधता भी 30 दिनों की है. Airtel ने हाल ही में 26 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया था, जो रोजाना 1.5GB डेटा देता है. Airtel के पास 77 रुपये का एक और पैकेज है, जो 7 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा देता है. 121 रुपये वाले पैकेज में Airtel 30 दिनों के लिए 6GB डेटा देता है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024