Jio का धमाका: 98 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा, वो भी सिर्फ इतने रु. में...

रिलायंस जियो ने 98 दिनों के लिए एक नया 5G रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस रीचार्ज की कीमत 999 रुपये है और यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 22, 2024 12:01 PM IST

मुंबई: देश की प्रमुख निजी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने 98 दिनों के लिए एक नया 5G रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस रीचार्ज में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। 

रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए यह आकर्षक रीचार्ज ऑफर पेश किया है। 98 दिनों के इस रीचार्ज की कीमत जियो ने 999 रुपये रखी है। इस रीचार्ज की सबसे खास बात है अनलिमिटेड 5G डेटा। यानी आप बिना किसी सीमा के 5G डेटा का उपयोग कर सकेंगे। डेटा सीमा खत्म होने के बाद स्पीड कम होने की समस्या भी नहीं होगी। अनलिमिटेड 5G का लाभ उठाने के लिए आपके पास 5G फोन और 5G नेटवर्क होना जरूरी है। 5G कवरेज न होने की स्थिति में आपको रोजाना 2GB 4G हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही, 98 दिनों के इस रीचार्ज में आपको देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी मिलेगी। जियो देशभर में मुफ्त रोमिंग की सुविधा भी दे रहा है। 

Latest Videos

 

999 रुपये के इस रीचार्ज में आपको 98 दिनों के लिए जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का बेसिक प्लान और जियो टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। आप इस रीचार्ज को MyJio ऐप, जियो वेबसाइट या किसी भी अधिकृत रिटेलर के जरिए करा सकते हैं। 

इसके अलावा, रिलायंस जियो एक महीने की वैधता वाला 175 रुपये का रीचार्ज ऑफर भी दे रहा है। 175 रुपये के इस रीचार्ज में आपको 10GB हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ सोनी लिव, जियो प्रीमियम समेत 11 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। हालांकि, इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा शामिल नहीं है। 175 रुपये के इस रीचार्ज की वैधता 28 दिनों की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?