अब फोन नहीं स्मार्टवॉच करें पेमेंट, Airtel लाया धांसू फीचर, जानें कितना खास

अब पेमेंट्स के लिए आपको बार-बार क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप स्मार्ट वॉच से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट कर सकेंगे। दरअसल एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने नॉइस के साथ मिलकर पेमेंट करने वाली स्मार्ट वॉच लॉन्च की है। 

टेक डेस्क. आज से कुछ साल पहले तक हम पेमेंट्स के लिए कैश का इस्तेमाल करते थे। अब हम कैश के साथ-साथ कार्ड और डिजीटल तरीकों से पेमेंट्स कर रहे हैं। डिजिटलाइजेशन के दौर में पेमेंट्स करने की और भी मैथड्स सामने आ रही है। इसी क्रम में एयरटेल ने एक स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच से सिर्फ समय या फिटनेस ट्रैक करने के साथ-साथ अब पेमेंट्स भी कर सकेंगे। अपने यूजर्स को पेमेंट का आसान करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसकी मदद से यूजर्स कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कर सकते हैं।

एयरटेल ने लॉन्च की पेमेंट करने वाली स्मार्टवॉच

Latest Videos

नॉइस ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरशिप की है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच में यूजर्स को टैप एंड पे का ऑप्शन मिल रहा है। इसी मदद से यूजर्स 1 रुपए  से लेकर 25 हजार रुपए तर का पेमेंट कर सकते हैं। इसमें मास्टर कार्ड नेटवर्क सपोर्टेड एनएफसी चिप भी दी गई है।

नॉइस और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की इस स्मार्टवॉच में यूजर्स थैंक्स ऐप से सेविंग अकाउंट से कनेक्ट कर पाएंगे।

जानें स्मार्टवॉच के शानदार फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, सेंसर, स्लीपलेस ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल साइकिल मॉनिटर के साथ-साथ 130 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर और सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैटरी बैकअप दिया है। इसमें IP68 की रेटिंग भी दी गई है, जो इसे पानी और धूल से बचाने के क्षमता है।

स्मार्टवॉच की कीमत और कलर ऑप्शन

इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपए है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते है। जोकि ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर शामिल है।

यह भी पढ़ें…

SIM पोर्ट कराना अब नहीं होगा आसान, जानें क्या है नया नियम, कब से लागू होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें