गर्मी में चाहिए बढिया हवा? जानिए कितनी ऊंचाई पर होना चाहिए Ceiling Fan

Published : Mar 19, 2024, 05:14 PM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 05:15 PM IST
ceiling fan

सार

अमेरिकन लाइटिंग सोसाइटी के अनुसार, पंखा हमेशा छत से कम से कम 8 इंच नीचे होना चाहिए। छत के ज्‍यादा नजदीक पंखा होने से हवा कम लगता है और गर्म हवा ज्यादा फेंकता है। 

टेक डेस्क : गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में घर में एसी-कूलर और पंखे का इस्तेमाल शुरू हो गया है। भले ही ज्यादातर घरों में कूलर और एसी अब इस्तेमाल होने लगे हैं लेकिन छत वाले पंखें (Ceiling Fan) आज भी घरों में लगे हैं। कई स्टाइलिश पंखें कमरे में लोग लगाते हैं। हालांकि, कई बार कुछ कमरों के पंखों की हवा ज्यादा होती है और कुछ की कम। ऐसे में बढ़िया हवा नहीं मिल पाती है। बता दें कि सीलिंग फैन की हवा उसके आकार, उसके ब्रांड और मोटर के अलावा कमरे के साइज पर निर्भर करती है। इतना ही नहीं पंखा कितनी ऊंचाई पर लगा है, यो भी काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में आइए जानते हैं छत वाले पंखें से शानदार हवा पाने के लिए उसे कितनी हाइट पर लगाना चाहिए...

छत वाले पंखे की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए

एक्सपर्ट्स के अनुसार, छत वाले पंखें से बढिया हवा पाने के लिए उसे तय ऊंचाई पर लगाना चाहिए। पंखें की ऊंचाई सही होने से हवा तो बढ़िया लगती ही है, सुरक्षा के लिए भी ये उचित है। अमेरिकन लाइटिंग सोसाइटी ने इसे लेकर बताया है कि अगर आप बढ़िया हवा चाहते हैं तो पंखे को कमरे की फर्श से 8-9 फीट की ऊंचाई पर लगवाना चाहिए। उनके अनुसार, इतनी हाईट पर पंखा लगने से पूरे कमरे में अच्छी हवा लगती है और सुरक्षित भी रहता है।

कमरे की छत से कितने इंच नीचे होना चाहिए पंखा

अमेरिकन लाइटिंग सोसाइटी के अनुसार, पंखा हमेशा छत से कम से कम 8 इंच नीचे होना चाहिए। छत के ज्‍यादा नजदीक पंखा होने से हवा कम लगता है और गर्म हवा ज्यादा फेंकता है। फर्श से सही ऊंचाई पर पंखा लगने से सिर-हाथ टकराने का डर नहीं रहता है।

छत के पंखे को लेकर सावधानियां

पंखे को हमेशा कमरे के बीचो-बीच लगाना चाहिए। इससे एक समान हवा कमरे में आएगी।

पंखे को कभी भी दीवार से सटाकर नहीं लगाना चाहिए, इससे दीवार से टकराने का खतरा रहता है।

पंखे के ब्लेड्स से बनने वाले घेरे के कम से कम 6 इंच बाहर तक किसी चीज को नहीं आने देना चाहिए।

पंखे को छत से लटकाते हुए उसे जिस हुक से लटकाएं, वह मजबूत हो और उसे सही तरह से लगाएं।

इसे भी पढ़ें

ऑनलाइन गलत ऑर्डर आ जाए घर, कंपनी न दे रिफंड तो जानें क्या करें?

 

गर्मी आने से पहले सस्ते में खरीदें ब्रांडेड एसी-फ्रिज, यहां मिल रही जबरदस्त छूट

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स