
यूजर्स को डाटा और कॉलिंग एक साथ देने के साथ कई सर्विस भी टेलीकॉम कंपनी देती है। जियो हो या एयरटेल ग्राहकों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। बीते कुछ सालों में OTT रिचार्ज भी लोगों की पहली पसंद बना है। ऐसे में अलग-अलग खर्चे की जगह रिचार्ज के साथ ही ये सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता OTT रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो टेंशन खत्म हो गई। दरअसल, Airtel खास मानसून ऑफर लेकर आया है। जहां आप 279 में तीन ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा उठा सकते हैं।
जून 2025 में ग्राहकों के लिए एयरटेल सबसे सस्ता ओटीटी रिचार्ज ऑफर (OTT Recharge Offers) लेकर आया है। जहां ₹279 में नेटफ्लिक्स (Netflix), हॉटस्टार (Hotstar), जी 5 (Zee5), और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इस पैक के लिए मात्र 279 रुपए देने होंगे।
ये रिचार्ज 1 महीने यानी 30 दिन तक मान्य रहेगा।
इसमें कुल 1GB डाटा मिलेगा।
हॉस्टल और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए ये पैकेज मुफीद है। जो ज्यादा महंगा भी नहीं और जेब में बिल्कुल फिट बैठेगा।
रिचार्ज कराने पर Netflix Basic के साथ, JioCinema Hotstar Super,ZEE5 Premium भी मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स Airtel Xstream Play Premium भी यूज कर सकते हैं।
279 रुपए के एक रिचार्ज में चार बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है। जो प्रीमियम कंटेंट पसंद करते हैं।
पैसे के साथ इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की है। जो परेशान नहीं करेगी।
अगर आप रिचार्ज करना चाहते हैं को एयरटेल एप डाउनलोड करें। यहां पर आपकी सारी डिटेल्स मांगी जाएंगी। इसके बाद डेटा+ott सब्सक्रिप्शन प्लान पर एक्सप्लोर करें। यहां पर 279 प्लान होगा। जिस पर क्लिक करते हुए पेमेंट का ऑप्शन होगा। बस पेमेंट के बाद रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा। आप चाहे तो रिचार्ज के लिए UPI एप्स जैसे Phone Pay और Google Pay का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।