355 से 3999 तक ! Airtel के इन Recharge Plans में पाएं कॉलिंग, डेटा और OTT का फुल धमाका

Published : Jul 23, 2025, 03:25 PM IST
Airtel Recharge with Free OTT

सार

Airtel Recharge Plans: एयरटेल के 6 रिचार्ज प्लान जो कॉलिंग और इंटरनेट दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां जानें 2025 के लिए सबसे बढ़िया पैक।

आज के समय में इंटरनेट बिना कोई काम करना मुश्किल है। यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं। यदि आप भी एयरटेल यूजर हैं और रिचार्ज को लेकर कन्फ्यूज हैं तो टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, आज आपको एयरटेल के 6 सबसे पॉपुलर पैक के बारे में बताएंगे, जो कॉलिंग-डेटा के साथ OTT का लाभ भी देते हैं। 

एयरटेल कॉलिंग रिचार्ज प्लान (Airtel Calling Recharge Plans) 

Airtel Recharge 355

355 रुपए वाला एयरटेल रिचार्ज उन लोगों के लिए बढ़िया हैं, जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग इस्तेमाल करते हैं।

फायदे

  • पर डे अनलिमिटेड कॉल
  • पैक वेलेडिटी 30 दिन
  • कुल 25GB डेटा ( यहां हर रोज नहीं बल्कि 30 दिनों के लिए ये डेटा मिलेगा)
  • टोटल 3000 SMS

Airtel Plan List 2025

  • पैक की कीमत 589 रुपए
  • वैधता 30 दिन
  • अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
  • कुल 50GB इंटरनेट

ये भी पढ़ें- खूब सारा डेटा+ OTT सब्सक्रिप्शन, देखें VI के 3 पॉपुलर Recharge Plan

Airtel Pack 609

  • एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स का मजा
  • पैक के तहत हर रोज नहीं बल्कि कुल 60GB डेटा मिलेगा
  • 300SMS पर डे

ये भी पढ़ें- 1 बार रिचार्ज और 365 दिन टेंशन फ्री ! जानें VI के टॉप लॉन्ग टर्म प्लान

979 Calling Airtel Recharge

  • प्लान की वैधता 84 दिन
  • हर रोज 2GB डेटा
  • 100SMS हर दिन
  • तीन महीनों के लिए Airtel Xstream Play subscription

Airtel Pack 2249 Details

  • ये कॉलिंग पैक है, जो 365 दिनों की वैधता संग आता है
  • यहां डेली नहीं बल्कि कुल डेटा 30GB मिलेगा
  • पूरे साल के लिए 3600 SMS

365 Days Airtel Recharge

  • पैक की कीमत 3999 रुपए
  • हर रोज 2.5GB डेटा
  • 100SMS हर दिन
  • एक साल के लिए JioHotstar Mobile subscription
  • अनलिमिडेट 5G डेटा (ये आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है)

ऑनलाइन एयरटेल रिचार्ज कैसे करें ? (Airtel Recharge Online) 

ऑनलाइन एयरटेल रिचार्ज करना चाहते हैं तो Airtel App पर जाएं। यहां पर मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर डालें, सामने पैक डिटेल का पेज खुलेगा। अब पंसद के अनुसार रिचार्ज चुनकर पेमेंट पर क्लिक करें। 

नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स