
आज के समय में इंटरनेट बिना कोई काम करना मुश्किल है। यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं। यदि आप भी एयरटेल यूजर हैं और रिचार्ज को लेकर कन्फ्यूज हैं तो टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, आज आपको एयरटेल के 6 सबसे पॉपुलर पैक के बारे में बताएंगे, जो कॉलिंग-डेटा के साथ OTT का लाभ भी देते हैं।
355 रुपए वाला एयरटेल रिचार्ज उन लोगों के लिए बढ़िया हैं, जो इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें- खूब सारा डेटा+ OTT सब्सक्रिप्शन, देखें VI के 3 पॉपुलर Recharge Plan
ये भी पढ़ें- 1 बार रिचार्ज और 365 दिन टेंशन फ्री ! जानें VI के टॉप लॉन्ग टर्म प्लान
ऑनलाइन एयरटेल रिचार्ज करना चाहते हैं तो Airtel App पर जाएं। यहां पर मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर डालें, सामने पैक डिटेल का पेज खुलेगा। अब पंसद के अनुसार रिचार्ज चुनकर पेमेंट पर क्लिक करें।
नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज पैक्स की कीमतों और ऑफर्स में बदलाव करती रहती हैं। इसलिए रिचार्ज करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्राइस और बेनिफिट्स जरूर जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News