
टेक वर्ल्ड में अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन बड़ा नाम हैं। ब्रायन जवान दिखने के लिए प्लाज्मा ट्रांसप्लांट से लेकर तरह-तरह के ट्रीटमेंट ले चुके हैं। बढ़ती उम्र में युवा दिखने के लिए उन्होंने Blueprint नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, जो अब बंद होने की कगार पर है।
बता दें, ब्रायन जॉनसन ने सेहत से जुड़ा प्रोजक्ट ब्लूप्रिंट लॉन्च किया था, जिसके लिए वह लगभग हर साल 16 करोड़ रुपए खर्च करते थे। कंपनी का दावा था कि उनके पास ऐसे कई सप्लीमेंट्स हैं जो असल में उम्र कम करते हैं। उनके अनोखे बिजनेस ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी और ब्रायन को अलग पहचान मिली।
ब्रायन जॉनसन अमेरिका के बिजनेसमैन हैं, जो अपनी खास लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह सदियों तक जिंदा रहना चाहते हैं। इसके लिए वो महंगे मेडिकल ट्रीटमेंट और बेटे के प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन का सहारा ले चुके हैं। इतना ही नहीं, जवां दिखने के लिए वह हर रोज सख्त डाइट का पालन करते हैं और 100 से ज्यादा गोलियां खाते हैं। उनकी खुद की मेडिकल टीम भी है।
ये भी पढ़ें- घर की सजावट में झूमर जोड़ेगा ग्लैमर ! अमेजन से 50% की छूट पर खरीदें ये प्रोडक्ट
ये भी पढ़ें- नहीं मिलेगी ऐसी डील ! 61% की छूट पर अमेजन से खरीदें शानदार Wooden Bed
ब्रायन ने टेक-बिजनेस की दुनिया में 2007 में कदम रखा। उन्होंने Braintree नाम की कंपनी शुरू की थी, जिसे 2013 में 800 मिलियन डॉलर में बेच दिया। उन्हें डील के तहत लगभग 300 मिलियन डॉलर मिले। बढ़ती उम्र के साथ ब्रायन के चेहरे पर बुढ़ापा साफ झलकने लगा था। इससे बचने के लिए उन्होंने साइंस-हेल्थ टेक्नोलॉजी में निवेश किया। ब्रायन का मानना है, विज्ञान की मदद से उम्र को कम किया जा सकता है। इसके लिए 2016 में Kernel नाम की कंपनी खोली लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट के असफल होने पर भी ब्रायन ने हार नहीं मानी और 2025 में नया प्रोजेक्ट "Don’t Die" लॉन्च किया। उनका मानना है, जिंदा रहना इंसानियत की सबसे बड़ी अच्छाई है। वह जिस तरह के प्रोडेक्ट बेच रहे थे, वह इस विचारधारा से बिल्कुल परे थे। इसलिए, उन्होंने अब नये मूवमेंट पर ध्यान देना शुरू किया है। खैर देखना होगा, उनका ये मूमेंट कितना सफल होता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News