
कहते हैं जिंदगी में कुछ अच्छा हो या ना हो लेकिन नींद आराम की होनी चाहिए। नींद शरीर को पूरी तरह से कंट्रोल करती है। पहले के जमाने में ज्यादातर लोग खटिया पर सोते थे लेकिन अब इनकी जगह बेड और मखमली गद्दों ने ले ली है। बाजार में वुडन बेड की भरमार है, जो एक से बढ़कर एक डिजाइन के साथ आते हैं। यहां तक अब लोग घर के पेंट और इंटीरियर से मिलता-जुलता बेड खरीदना पसंद करते हैं। आप भी नया बेड लेना चाह रहे हैं, पर बाजार जाने का टाइम नहीं है तो इस परेशानी का इलाज भी मिल गया है।
दरअसल, इस वक्त अमेजन पर वुडन बेड पर ऑफर चल रहा है। आप 15,000 रुपए के अंदर अच्छा बेड ले सकते हैं।
अमेजन पर Onija कंपनी के सिंगल साइज बेड की कीमत ₹19,999 है। हालांकि, 53% फीसदी की छूट के साथ 9,452 रुपए में खरीदें। ये प्रोडक्ट उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो सिंगल रहते हैं। इसमें बेड स्टोरेज की सुविधा नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- स्टाइल के साथ कीमत भी दिखेगी 'स्मार्ट', 85% छूट पर खरीदें Women's Watch
स्टोरेज से हटकर स्टाइलिश बेड चाहिए तो इस प्रोडक्ट को चुनें। सॉलिड शीशम लड़की पर तैयार ये बेड लो हाइट के साथ आता है, आप इसे बेडरूम या लिविंग रूम के लिए विकल्प बना सकते हैं। ए- टेक फिनिश, 2.08L x 1.93W x 0.56H डायमेंशन बेड को और खास बनाती है। अगर बेड खरीदना चाहते हैं तो 52 फीसदी ऑफ पर 14,649 रुपए में खरीदें, जबकि असल कीमत 30,598 रुपए है।
ये भी पढ़ें- घर की सजावट में झूमर जोड़ेगा ग्लैमर ! अमेजन से 50% की छूट पर खरीदें ये प्रोडक्ट
स्टोरेज वाले बेड मुफीद तो माने जाते हैं, लेकिन लुक खराब कर देते हैं। यदि आप स्टाइल को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो मॉडर्न बेड को ऑप्शन बनााएं। ये H-73 CM x L- 209.1 CM x W- 160 CM की डायमेंशन पर आता है। इसे अमजेन से MRP रेट 37,999 पर नहीं बल्कि 61% फीसदी की छूट के साथ मात्र 14,663 रुपए में खरीद सकते हैं।
43% ऑफ पर 13,998 रुपए की कीमत इस बेड को चुनें, जो बॉक्स स्टोरेज संग आता है। इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है, ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन एक्सप्लोर करें।
नोट-कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर मौजूदा जानकारी जरूर चेक करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News