
फ्लाइट में घूमने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन महंगी टिकट बजट में फिट नहीं बैठती है। अगर आप भी आसमान में सफर करना चाहते हैं लेकिन टिकट के लिए परेशान हैं तो ये दिक्कत भी खत्म हो गई है। दरअसल, इन दिनों ज्यादा एयरलाइन कंपनियां फ्लाइट प्राइस (Flight Price) पर ऑफर दे रही हैं। जहां आप कम पैसों में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट (Domestic & International Flight) की जा सकती है।
Akasa Airline मानसून सीजन के लिए बहुत शानदार ऑफर दे रही है। Pay Day Sale के अंदर आप घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट पर डिस्काउंट जा पा सकते हैं। जहां डॉमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया 1,399 या ₹1,499 से शुरू है। हालांकि ये प्लेटफॉर्म पर भी निर्भर करता है। जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 20-25 तक की छूट मिल रही है। इसके लिए आपको PAYDAY इस्तेमाल करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रहें, आप एक साथ कई सारे ऑफर्स का मजा नहीं ले सकते हैं।
नोट- समय और सीट के हिसाब से फ्लाइट टिकट की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ऐसे में ज्यादा और सटीक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News