
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही बड़े-बड़े शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी सेल ऑफर करते हैं। बीते दिनों अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान कर दिया है। हालांकि ये कब से शुरू होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है सेल 26 या 27 सितंबर से शुरू हो सकती है। ऐसे में आप भी Amazon Offers को एक्सप्लोर करने और उन्हें खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम ऐसे 7 टिप्स बताएंगे, जो बेहद काम आ सकते हैं।
अक्सर लोग सामने लिखे ऑफर को देखकर झांसे में आ जाते हैं। कई बार प्राइस बढ़ाकर फिर डिस्काउंट शो किया जाता है। ऐसे में आप प्राइस टैकर नाम के कई टूल्स इस्तेमाल कर पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival के लिए हो जाइए तैयार, 80% तक मिलेगा डिस्काउंट !
सेल के दौरान पेमेंट मेथड चुनने पर कैशबैक दिया जाता है। इसके अलावा बहुत से ऐप्स उनके माध्यम से ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक या अन्य ऑफर देते हैं। आप इसे भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे कि उसी ऐप का इस्तेमाल करें जो भरोसेमंद हो।
सेल शुरू होने के 24 घंटे पहले प्रीमियम यूजर्स को एक्सेस मिलता है। ऐसे में अगर आपके पास प्रीमियम विकल्प नहीं है तो क्या खरीदना चाहते हैं उसकी पहले से विशलिस्ट बनाएं या फिर कार्ट में डाल दें, ताकि सेल के दौरान ढूंढना ना पड़े और आप सीधे इसे ऑर्डर कर सकें। ये टाइम बचाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale का धमाका ! स्मार्टफोन नहीं किचन से लेकर स्किनकेयर पर बंपर ऑफर
अमेजन SBI समेत कई अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड से टाईअप करता है। यदि आप इन बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, और ज्यादा बचत करने के लिए Amazon Pay और सुपर कॉइन जैसे सुविधाओं का लाभ उठाएं।
यदि सेल के दौरान आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाना चाहिए।नया फ्रिज खरीद रहे हैं तो एक्सचेंज के तहत पुराना फ्रिज देकर सेविंग कर सकते हैं, हालांकि प्रोडक्ट के हिसाब से वैल्यू अलग-अलग होती है।
वैसे तो अमेजन सेल कई दिनों तक चलती है, हालांकि कुछ डील्स होती हैं जिन्हें सीमित समय के लिए रखा जाता है। इनमें iPhone, Smart TV और लैपटॉप शामिल हैं। ऐसे में समय रहते ऑफर का फायदा उठाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन रखें।
सेल में ऑफर मिलने कॉमन बात है। आप डिस्काउंट के अलावा अन्य फायदे देखें, जैसे No Cose EMI, वारंटी और OTT Subscription.