
Apna Ghar Rest Station: हाईवे पर लॉन्ग ड्राइव करने वाले ड्राइवर्स के लिए खुशखबरी है। अब उनकी थकान, भूख और नींद की टेंशन दूर होने वाली है। NHAI और इंडियन ऑयल ने मिलकर एक नई योजना 'अपना घर' (Apna Ghar) लॉन्च की है। इस योजना में ड्राइवर्स को AC रूम, साफ बिस्तर, हाइजीनिक फूड, Wi-Fi और सेफ्टी मिलेगी। ये सुविधाएं न सिर्फ थकान कम करेंगी, बल्कि सफर का मजा और सेफ्टी दोनों बढ़ा देंगी। सबसे खास बात कि इस सुविधा के लिए सिर्फ 112 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी में 50 लीटर या उससे ज्यादा फ्यूल भरवाते हैं, तो ये सारी सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त मिलेंगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख हाईवे पर यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य नेशनल हाईवे पर भी उपलब्ध होगी। तो चलिए जानते हैं इस योजना के सारे फायदे और कैसे कर सकते हैं बुकिंग...
स्पेशल ऑफर: 112 रुपए में पूरी सुविधा, 50 लीटर या उससे ज्यादा डीजल पर पूरी सुविधा फ्री।