
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 की तारीख का ऐलान हो गया है। सेल की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है। इस बार iPhone, Samsung के अलावा Motorola, Oneplus जैसे ब्रांडेड फोन पर भी डील्स मिलने की संभावना है। खैर, ये सेल कब खत्म होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, अगर आप ऑफर का मजा उठाना चाहते हैं तो पहले से ही मनपसंद चीजें कार्ट कर लें या फिर उनकी विशलिस्ट बना लें ताकि ऑफर के वक्त कोई परेशानी न हो।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार सेल में ग्राहकों को स्टील डील, लिमिटेड टाइम ऑफर, फेस्टिव रश हॉर्स जैसी अट्रैक्टिव डील्स मिलेंगी। उम्मीद है कि इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा फैशन, किचन और स्किनकेयर कैटेगरी में भी डिस्काउंट दिया जा सकता है। वही इस बार Flipkart ने Axis Bank, ICICI Bank के साथ टाईअप किया है, ऐसे में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max का जल्द खत्म होगा इंतजार ! जानें फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल
यदि आपके पास Flipkart Plus, VIP और Black मेंबरशिप है तो आप 24 घंटे पहले सेल का अर्ली एक्सेस ऑफर भी दिया जा सकता है। हर साल ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है तो इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Galaxy S25 FE vs S24 FE: किसे खरीदना रहेगा ज्यादा फायदेमंद ?
इस बार की सेल उन लोगों के लिए खास होगी है, जो नया मोबाइल फोन खरीदने का मन बना रहे है। 9 सितंबर के आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है, ऐसे में उम्मीद है कि सेल के दौरान पिछले मॉडल यानी iPhone 16 में बड़ा प्राइसकट देखने को मिल सकता है। इससे इतर 4 सितंबर को Samsung ने S25 FE स्मार्टफोन और Galaxy Tab S11 सीरीज लॉन्च की है। इस पर भी लिमिटेड या फ्लैश डील ऑफर की जा सकती हैं।
फेस्टिव सीजन को देखते हुए अमेजन भी हर साल ग्रेट इंडियन सेल फेस्टिवल सेल लेकर आता है। इस बार सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी