सैमसंग ने इंडियन मार्केट में Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है। जानें इसकी कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी और Galaxy S24 FE से तुलना। नए मॉडल में क्या कुछ  खास है और इसे खरीदना फायदेमंद होगा या नहीं।

Samsung ने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन में से एक Galaxy S25 FE को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ Galaxy Tab S11 प्रीमियम भी लाया गया है। FE सीरीज के साथ इस साल की फ्लैगशिप सीरीज भी कंप्लीट हो गई है। उम्मीद है कि ये जल्द ही भारत में उपलब्ध होगी। FE मॉडल कम दाम में प्रीमियम फीचर्स ऑफर करता है। यदि आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि ये पिछले मॉडल S24 FE से ये कितना अलग है और इसमें ऐसे कौन से फीचर्स हैं जो इसे खास बनाने का काम करते है। 

Samsung Galaxy S25 FE Price

सैमसंग का ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। जहां 8GB+128GB मॉडल की कीमत 57,000 रुपए तो 8GB+256GB स्टोरेज वाला फोन लगभग 63,000 रुपए की कीमत पर इंडियन मार्केट में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Users के लिए बुरी खबर ! इन दो प्रीमियम फोन में नहीं मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट

Samsung Galaxy S25 FE Features

  • 6.7 इंच FHD AMOLED डिस्प्ले
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • 1900 निट्स ब्राइटनेस
  • गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन
  • Exynos 2400 प्रोसेसर
  • Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 7 साल तक OS-सिक्योरिटी अपडेट
  • 6 महीने तक Free Google AI Pro
  • 4900mAh बैटरी विद 45W चार्जिंग सपोर्ट
  • 190 ग्राम वजन
  • 7.4mm थिकनेस
  • Armor एल्युमिनियम मेट फिनिश

ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy S25 FE धमाका, लॉन्च से पहले ही लीक हुई जबरदस्त डिटेल्स!

Samsung Galaxy S25 FE Camera

  • 50MP+8MP+12MP कैमरा सेटअप विद OIS सपोर्ट
  • 12 MP सेल्फी कैमरा
Scroll to load tweet…

Samsung Galaxy S24 FE की खासियत

वहीं, पिछली सीरीज के Galaxy S24 FE की बात करें तो इस फोन में ऐसा ही प्रोसेसर और फीचर्स थे।

  • Exynos 2400 प्रोसेसर
  • 4700mAh बैटरी
  • 25W चार्जर
  • 10MP सेल्फी कैमरा
  • 214 ग्राम वजन
  • 8.00mm थिकनेस
  • एल्युमिनियम ग्लॉसी फिनिश

दोनों में कौन रहेगा बेहतर ?

Galaxy S25 FE पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा अपडेटेड है। यहां पर बैटरी, कैमरा, स्लिम डिजाइन और चार्जर में बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे चुन सकते हैं।