Apple iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। जानें iPhone 17 Pro Max की भारत में कीमत, नए फीचर्स, स्टोरेज, कैमरा और डिजाइन अपग्रेड के बारे में पूरी डिटेल ।
Apple iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। इस बार iPhone 17, iPhone Pro, iPhone Pro Max और iPhone Air पेश किए जाएंगे। इस बार की सीरीज कई मायनों में खास होगी। iPhone 16 के मुकाबले प्रो मैक्स मॉडल में दमदार फीचर्स और बेहतरीन प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। ऐसे में आप भी आईफोन लवर हैं तो चलिए जानते हैं इस बार नई सीरीज लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।
iPhone 17 Pro Max की कीमत कितनी है?
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रो मैक्स मॉडल को इंडियन मार्केट में 1,64,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ये मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं iPhone 17 बेसिक मॉडल की कीमत 66,000 रुपए के आसपास हो सकती है, जो पिछले iPhone 16 से मिलती-जुलती है।
iPhone 17 Pro Max में क्या होगा खास ?
एपल ने अपकमिंग सीरीज में बिल्कुल नई A19 Pro Chip का इस्तेमाल किया है,जो यूजर एक्सपीरियंस को स्मूद बनाएगा। इसके अलावा इस मॉडल में रैम बढ़ाई जा सकती है। पिछली सीरीज में 8GB स्टोरेज था जिसे बढ़ाकर 12GB किया जा सकता है। इसके अलावा Apple iPhone 17 सीरीज में AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जो विजुअल को स्मूद बनाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max पर फिदा यूजर्स ! लॉन्च से पहले सर्वे रिपोर्ट ने चौंकाया
iPhone 17 Pro Max डिजाइन
इस बार प्रीमियम मॉडल के बैकसाइड फ्रेम और कैमरा लेआउट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air स्लिम डिजाइन पर आएगा।
iPhone 17 Pro Max स्टोरेज
आईफोन यूजर्स को स्टोरेज से जुड़ी शिकायत हमेशा रहती है, जिसे देखते हुए कंपनी इसमें बड़ा अपग्रेड कर सकती है। माना जा रहा है कि Pro मॉडल्स में 256GB स्टोरेज से शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें- iPhone Pro Max हर किसी की Wishlist का पहला नाम ! जानें क्या होगी कीमत
iPhone 17 Pro Max कैमरा
आईफोन 17 प्रो मैक्स के अलावा सभी मॉडल्स में कैमरा अपग्रेड किया जाएगा,जो बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करेगा।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
iPhone 17 Pro Max भारत में कब लॉन्च होगा?
एपल वर्ल्डवाइड iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। ये इवेंट 9 सितंबर को अमेरिका में आयोजित है।
iPhone 17 Pro Max का प्राइस क्या है?
प्रो मैक्स मॉडल की कीमत जानने के लिए फिलहाल के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन मार्केट में इसे 1.64 लाख की कीमत पर उतारा जा सकता है।
