Apple iphone 17 pro max price: आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। जानें कीमत, कैमरा फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी पूरी डिटेल्स।
iPhone 17 Series: 9 सितंबर को एपल मोस्ट अवेटेड आईफोन 17 सीरीज "Awe Dropping" इवेंट के तहत लॉन्च करने वाला है। ये इवेंट अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार Plus मॉडल को ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है। इसकी बजाय iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max पेश किए जाएंगे। अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और एपल टीवी पर एप पर इसे देख सकते हैं।
iPhone 17 Pro Max की कीमत कितनी है?
भले एपल सीरीज के तहत कुल चार फोन लॉन्च करने वाला है। हालांकि सबकी नजरें आईफोन 17 प्रो मैक्स पर टिकी हैं। ये अभी तक का सबसे प्रीमियम फोन होगा, जो कैमरा क्वालिटी और एडवांस फीचर्स के साथ यूजर्स को अट्रैक्ट करेगा। कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में iPhone 17 Pro Max के 256GB वेरिएंट वाले फोन को 1,64,990 रुपए में उतारा जा सकता है। वहीं, iPhone 17 ₹89,990, iPhone 17 Air ₹99,990 और iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,990 रुपए रखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- OnePlus और iQOO को टक्कर आया Realme 15T 5G, जानें कीमत और फीचर्स
iPhone 17 Pro Max डिजाइन
आईफोन 17 प्रो मैक्स और प्रो मॉडल की डिजाइन लगभग एक जैसी ही होगी। दोनों में नया कैमरा आईलैंड मिलने के साथ Apple LOGO की पोजीशन में चेंजमेंट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन्हें टोटल 5 कलर ऑप्शन डार्क ब्लू, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज में पेश किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-iPhone से सैमसंग तक के फोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर ऑफर, 65 हजार तक बचाने का मौका!
iPhone 17 Air की खासियत
माना जा रहा है कि आईफोन 15 एयर Google Pixel 10 को कड़ी टक्कर देगा। इस फोन में स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ बैक में 48MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं, इसका कैमरा गूगल पिक्सल से मिलता-जुलता होगा।
iPhone 17 फीचर्स
सीरीज 17 का बेस मॉडल iPhone 16 डिजाइन से मिलता-जुलता होगा। इस फोन में 48MP+12MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस बार एपल का फोकस कलर वेरिएंट पर ज्यादा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईफोन 17 में भी लाइट गोल्ड, पर्पल, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
iPhone 17 Pro और Pro Max कैमरा
- ट्रिपल कैमरा सेटअप
- 48MP प्राइमरी कैमरा
- 48MP अल्ट्रा वाइड
- 48MP टेलीफोटो लेंस
![]()
iPhone 17 Air कैमरा
48MP का सिंगल कैमरा
iPhone 17 कैमरा
- 48MP प्राइमरी+12MP अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा
- 24MP सेल्फी कैमरा
iPhone 17 Pro Max डिस्प्ले
आईफोन 17 प्रो मैक्स और प्रो मॉडल में ProMotion OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। वहीं, इस बार एपल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पहली बार Apple A19 Pro का इस्तेमाल करेगा। जहां तक बात स्टोरेज की है तो इसे 12GB तक किया जा सकता है।

