Apple iPhone 17 Pro Max लॉन्च का इंतजार खत्म होने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 48MP ट्रिपल कैमरा, 24MP सेल्फी शूटर, A19 चिपसेट और 6.9 इंच OLED डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानें iPhone 17 Pro Max की कीमत, कलर और खासियतें।

Apple iPhone 17 Series का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। सीरीज के तहत कुल चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, सबसे ज्यादा दीवानगी iPhone Pro Max के लिए देखने को मिल रही है। अभी तक की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फ्लैगशिप फोन पिछले सभी प्रीमियम मॉडल्स की तुलना में ज्यादा एडवांस और स्लिम होगा। इसमें ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो अभी तक किसी भी एपल फोन में देखने को नहीं मिले हैं। ऐसे में आप भी प्रो मैक्स मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो कीमत, फीचर्स और प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी पाए यहां और जानें दुनियाभर में कितने लोग आईफोन 17 खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। 

iPhone 17 Pro Max की कीमत

आईफोन 17 प्रो मैक्स को इंडिया में किसी कीमत पर उतारा जाएगा। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है। माना जा रहा है कि आईफोन सीरीज के प्रीमियम मॉडल की शुरुआती कीमत 1,64,990 रुपए के आसपास हो सकती है। इसके अलावा अमेरिका में इसे 1899 डॉलर और दुबई में 6899 AED पर आ सकता है। इतना ही नहीं चर्चा तो ये भी है कि इस बार आईफोन पहले के मुकाबले थोड़ा सा महंगा है, जिसका मुख्य कारण टैरिफ वॉर है।

ये भी पढ़ें- iPhone Pro Max हर किसी की Wishlist का पहला नाम ! जानें क्या होगी कीमत

iPhone 17 Pro Max कलर

एपल ने इस बार वाइब्रेंट कलर्स पर फोकस किया है। यहां तक इवेंट की जानकारी देते हुए लोगों को ऑरेंज और डार्क ब्लू कलर में रखा गया था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले के मुकाबले आईफोन 17 प्रो मैक्स में ग्राहकों को ब्लैक, ब्लैक ऑरेंज और व्हाइट समेत कई कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone से सैमसंग तक के फोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा बंपर ऑफर, 65 हजार तक बचाने का मौका!

iPhone 17 Pro Max कैमरा

आईफोन 17 प्रो मैक्स कैमरा में बड़ा चेंजमेंट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरासंग 48MP टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा। जबकि पिछली मॉडल्स में टेलीफोटो कैमरा 12MP रखा गया था। इससे इतर पिछली सीरीज के मुकाबले इस बार सेल्फी कैमरा 12MP नहीं बल्कि 24MP का हो सकता है।

iPhone 17 Pro Max फीचर्स

6.9 इंच की प्रो-मोशन OLED डिस्प्ले

120HZ रिफ्रेश रेट

Apple A19 चिपसेट

6 कोर GPU सेटअप

12GB+256GB स्टोरेज 

Apple iPhone 17 Pro Max सर्वे

  • भले अभी आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च होने में कुछ समय बाकी हो। हालांकि इसी बीच Sellcell ने 2 हजार अमेरिकन लोगों पर iPhone 17 से जुड़े सर्वे किया। यहां पर ऐसी कई बातें निकलकर आईं जिसने सभी को हैरान कर दिया।
  • सर्वे के मुताबिक पिछले साल 61% लोग iPhone 16 का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बार ये आंकड़ा 68% तक पहुंच चुका है। यानी नए सीरीज के तहत बहुत से लोग अपना फोन बदलना चाहते हैं।
  • सर्वे में ये भी कहा गया है कि लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी iPhone Pro और Pro Max मॉडल में दिखाई है। वहीं, पहली बार लॉन्च होने वाले iPhone 17 Air के लिए 13.5% की लोग एक्साइटेड हैं।