क्या है एप्पल के विंटेज लेबल का मतलब? इस लिस्ट में iPhone 11 Pro शामिल

Published : Jan 02, 2026, 12:35 PM IST
क्या है एप्पल के विंटेज लेबल का मतलब? इस लिस्ट में iPhone 11 Pro शामिल

सार

एप्पल ने आईफोन 11 प्रो समेत कुछ डिवाइस को 'विंटेज' लिस्ट में जोड़ा है। बिक्री बंद होने के 5 साल बाद डिवाइस विंटेज हो जाते हैं। इन प्रोडक्ट्स के लिए ऑफिशियल सर्विस और पार्ट्स की उपलब्धता सीमित हो सकती है।

कैलिफोर्निया: एप्पल कंपनी ने आईफोन 11 प्रो स्मार्टफोन समेत कुछ और डिवाइस को अपनी 'विंटेज' लिस्ट में शामिल कर लिया है। जब किसी प्रोडक्ट की रिटेल बिक्री बंद हुए पांच साल पूरे हो जाते हैं, तो एप्पल उस गैजेट मॉडल को विंटेज कैटेगरी में डाल देता है। इन डिवाइस को आखिरी बिक्री के सात साल बाद 'obsolete' यानी चलन से बाहर की कैटेगरी में डाल दिया जाएगा। खास बात यह है कि एप्पल की विंटेज लिस्ट में शामिल आईफोन 11 प्रो अभी भी लेटेस्ट iOS अपडेट के लिए एलिजिबल है। आईफोन 11 प्रो उन सबसे पुराने आईफोन्स में से एक है जो लेटेस्ट iOS चला सकते हैं।

एप्पल की विंटेज लिस्ट में नए शामिल हुए डिवाइस

  • आईफोन 11 प्रो
  • एप्पल वॉच सीरीज 5
  • 13-इंच मैकबुक एयर (2020, इंटेल)
  • आईपैड एयर (तीसरी पीढ़ी, सेल्युलर मॉडल)
  • आईफोन 8 प्लस (128 जीबी वेरिएंट)

विंटेज लेबल का क्या मतलब है?

एप्पल उन प्रोडक्ट्स को विंटेज मानता है जिनकी रिटेल बिक्री बंद हुए पांच साल से ज़्यादा और सात साल से कम हुए हों। विंटेज लिस्ट में शामिल होने का यह मतलब नहीं है कि डिवाइस तुरंत काम करना बंद कर देगा या उसे एप्पल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि, यह इस बात का संकेत है कि इन डिवाइस के लिए ऑफिशियल सर्विस जल्द ही खत्म हो सकती है। अब विंटेज लिस्ट में शामिल आईफोन 11 प्रो और एप्पल वॉच सीरीज 5 के लिए एप्पल की सर्विस ज़्यादा समय तक नहीं मिलेगी।

विंटेज कैटेगरी के डिवाइस के लिए पार्ट्स उपलब्ध होने पर एप्पल से रिपेयरिंग कराई जा सकती है। लेकिन, पार्ट्स की उपलब्धता के अलावा, एप्पल हर इलाके के हिसाब से 100% रिपेयरिंग की गारंटी नहीं देता है। वहीं, आखिरी बिक्री के सात साल बाद 'obsolete' लिस्ट में आने वाले डिवाइस की हार्डवेयर रिपेयरिंग और रिप्लेसमेंट एप्पल आमतौर पर पूरी तरह से बंद कर देता है। हालांकि, मैक लैपटॉप के लिए आखिरी बिक्री के 10 साल बाद तक भी एप्पल बैटरी रिपेयर की सुविधा देता है। लेकिन इसके लिए भी बैटरी का उपलब्ध होना ज़रूरी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में चाहिए हाई सैलरी और टॉप जॉब? ये 7 AI स्किल्स सीखिए
बंपर ऑफर: जियो-एयरटेल यूजर्स को बिल्कुल फ्री मिल रहा जेमिनी और चैटजीपीटी