Happy New Year 2026 व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

Published : Dec 31, 2025, 05:32 PM IST
Happy New Year 2026 Whatsapp Instagram Status Video Download

सार

Happy New Year 2026 Whatsapp Instagram Status Video Download: हैप्पी न्यू ईयर 2026 के स्टेटस वीडियो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए कैसे डाउनलोड करें, स्टेप बाय स्टेप हिंदी गाइड। यहां दिए गए आसान तरीके अपनाएं, न्यू ईयर रील्स सेव करें और शेयर करें।

How to Download WhatsApp and Instagram Status Videos for Happy New Year 2026: न्यू ईयर 2026 आने वाला है और हर कोई शानदार वीडियो स्टेटस और रील्स सेव करना चाहता है। अगर आपको भी व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टाग्राम पर कोई बढ़िया न्यू ईयर वीडियो दिख जाए और आप उसे अपने फोन में रखना चाहें, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। यहां हम आपको बिल्कुल आसान, तरीका बता रहे हैं। जानिए व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें, न्यू ईयर 2026 वीडियो कहां से डाउनलोड करें और इंस्टाग्राम स्टोरी या रील्स डाउनलोड करने का क्या तरीका है। जानिए

व्हाट्सएप स्टेटस से न्यू ईयर 2026 वीडियो कैसे सेव करें?

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और ऊपर दिए गए Status टैब पर जाएं। अब जिस न्यू ईयर वीडियो स्टेटस को सेव करना है, उस पर टैप करें और उसे पूरा चलने दें।
  • कुछ फोन में वीडियो चलने के दौरान ऊपर या साइड में तीन डॉट्स दिखाई देते हैं। उन पर टैप करने पर अगर Save का ऑप्शन दिख जाए, तो बस उस पर क्लिक करें। वीडियो अपने आप आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।
  • अगर आपके फोन में यह सेव वाला ऑप्शन नहीं आता, तो परेशान न हों। ऐसे में आप Status Saver जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें, वहां आपको सभी स्टेटस दिख जाएंगे। जिस न्यू ईयर वीडियो को सेव करना हो, उस पर टैप करें और Save दबा दें।

इंस्टाग्राम से न्यू ईयर 2026 रील या स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

  • इंस्टाग्राम से वीडियो सेव करने के भी आसान तरीके हैं। अगर कोई न्यू ईयर रील या स्टोरी आपको पसंद आ जाए, तो सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और उस वीडियो पर जाएं।
  • अब Share आइकन पर टैप करें और Add to Story चुन लें। स्टोरी एडिटर खुलते ही ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Save का ऑप्शन चुनें। इससे वीडियो ऑडियो के साथ आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।
  • अगर वीडियो आपकी खुद की प्रोफाइल का है, तो पहले उसे Your Story में डालें और फिर सेव कर लें।
  • दूसरे अकाउंट की रील्स के लिए आप InstaSave जैसे थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं। बस वीडियो का लिंक कॉपी करें, ऐप में पेस्ट करें और डाउनलोड कर लें।
  • चाहें तो वेब ब्राउजर में instagram.com खोलकर रील देखें और स्क्रीन रिकॉर्डर से भी वीडियो सेव कर सकते हैं।

रेडीमेड न्यू ईयर 2026 वीडियो कहां से डाउनलोड करें?

  • अगर आपको सीधे रेडीमेड हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस वीडियो चाहिए, तो कई वेबसाइट्स और ऐप्स मौजूद हैं। यहां से आप एक क्लिक में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं जहां फुल स्क्रीन और HD क्वालिटी के न्यू ईयर 2026 वीडियो मिल जाते हैं। बस साइट खोलें, पसंद का वीडियो चुनें और डाउनलोड बटन दबा दें।
  • यूट्यूब पर भी आप “Happy New Year 2026 Status Video” सर्च करके वीडियो पा सकते हैं और किसी डाउनलोडर ऐप की मदद से सेव कर सकते हैं।
  • रेडीमेड हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस वीडियो डाउनलोड साइट्स और ऐप्स। डायरेक्ट लिंक से सेव करें- 

​kkonline.in/status-video: फुल स्क्रीन न्यू ईयर 2026 वीडियो डाउनलोड।

statusvideoload.com: 4K न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो फ्री।

craftyartapp.com: न्यू ईयर स्टेटस वीडियो मलयालम/तमिल/हिंदी में डाउनलोड।

videosforstatus.com: HD फुल स्क्रीन हिंदी न्यू ईयर 2026 स्टेटस।

न्यू ईयर स्टेटस के लिए आसान एडिटिंग टिप्स

  • अगर आप अपना खुद का यूनिक न्यू ईयर वीडियो बनाना चाहते हैं, तो ये काम भी बहुत आसान है। आप CapCut या InShot जैसे ऐप डाउनलोड करें, रेडीमेड न्यू ईयर टेम्प्लेट चुनें और उसमें अपना टेक्स्ट, फोटो या म्यूजिक जोड़ दें। एडिट पूरा होने के बाद वीडियो एक्सपोर्ट करके स्टेटस पर लगा सकते हैं।
  • VN Editor में आपको QR कोड से डायरेक्ट टेम्प्लेट मिल जाते हैं। बस फोटो ऐड करें और वीडियो तैयार।
  • वहीं Canva पर भी ढेर सारे न्यू ईयर टेम्प्लेट होते हैं, जिन्हें एडिट करके MP4 में सेव किया जा सकता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

AI के ब्लंडर वाले जवाब से मुश्किल में फंस गई एक मशहूर कंपनी
ALERT! 2026 में आपका एक-एक पैसा चुरा सकते हैं 5 साइबर स्कैम, जानिए कैसे बचें