Apple Diwali Discount Sale: iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर

Published : Sep 27, 2024, 05:05 PM IST
Apple Diwali Discount Sale: iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर

सार

Apple ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले अपने दिवाली डिस्काउंट सेल की घोषणा कर दी है, जिसमें iPhone, MacBook और अन्य प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिलेगी।

बेंगलुरु. Apple ने आधिकारिक तौर पर दिवाली डिस्काउंट सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। 3 अक्टूबर से Apple अपने आधिकारिक स्टोर पर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। Apple प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 16 के लॉन्च के बाद दिवाली डिस्काउंट सेल ने भारतीय ग्राहकों का उत्साह बढ़ा दिया है। दिवाली के मौके पर Apple खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए यह ऑफर लेकर आया है।

Apple ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिलेगा। उम्मीद है कि iPhone सीरीज के फोन, MacBook, Airpod, Apple Watch समेत कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा। पहले से ही Apple iPhone 16 सीरीज की खरीददारी के लिए लोग बेताब हैं। ऐसे में Apple के आधिकारिक डिस्काउंट की घोषणा के बाद बिक्री में जबरदस्त उछाल आने की संभावना है।

 

Apple दिवाली ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू होगा। लेकिन अभी भी Apple स्टोर पर कुछ ऑफर उपलब्ध हैं। इन ऑफर की जानकारी इस प्रकार है। Apple स्टोर से फोन समेत कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर आधिकारिक स्टोर 6 महीने तक का नो कॉस्ट EMI दे रहा है। इससे किश्तों में खरीदारी करने पर EMI पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

Apple प्रोडक्ट खरीदने के इच्छुक ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके क्रेडिट समेत अन्य लाभ उठा सकते हैं। चुने हुए Apple प्रोडक्ट्स की खरीद पर ग्राहकों को 3 महीने के लिए Apple Music मुफ्त मिलेगा। इस ऑफर के साथ ही Apple स्टोर कुछ अन्य इंस्टेंट ऑफर भी दे रहा है।

3 अक्टूबर से मौजूदा ऑफर के साथ ही Apple प्रोडक्ट्स पर दिवाली डिस्काउंट सेल भी लागू होगा। ऐसे में Apple प्रोडक्ट्स कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।iPhone समेत Apple के प्रोडक्ट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट फेस्टिवल सेल में कम कीमत पर उपलब्ध हैं। फिलहाल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में iPhone 54,999 रुपये में उपलब्ध है। अमेजन सेल में भी इसी तरह फोन कम कीमत पर उपलब्ध है।

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स