Airtel AI tool का कमाल, पहले ही दिन पकड़े 11.5 करोड़ स्पैम कॉल

Published : Sep 27, 2024, 11:23 AM IST
Airtel AI tool का कमाल, पहले ही दिन पकड़े 11.5 करोड़ स्पैम कॉल

सार

भारती एयरटेल द्वारा लॉन्च किया गया AI टूल पहले ही दिन 115 मिलियन स्पैम कॉल और 3.6 मिलियन स्पैम मैसेज की पहचान करने में सफल रहा। यह टूल सभी एयरटेल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही फीचर फोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

नई दिल्ली: स्पैम कॉल और मैसेज की पहचान करने के लिए भारती एयरटेल का AI टूल पहले ही दिन कमाल कर गया है। द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, AI टूल के एक्टिव होने के बाद गुरुवार को 115 मिलियन स्पैम कॉल और 3.6 मिलियन स्पैम मैसेज की पहचान की गई। 

द मिंट ने अपनी रिपोर्ट में भारती एयरटेल के सूत्रों के हवाले से बताया कि AI टूल ने पहले ही दिन (26 सितंबर 2024) 11.5 करोड़ स्पैम कॉल और 36 लाख स्पैम मैसेज की पहचान की। एयरटेल सिम इस्तेमाल करने वाले सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने यह टूल जारी किया है। कंपनी सूत्रों का कहना है कि आम फीचर फोन यूजर्स के लिए भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में स्पैम कॉल और मैसेज की पहचान और भी बढ़ने की उम्मीद है। 

स्वीडन के ट्रूकॉलर ऐप को टक्कर देने वाला सिस्टम है भारती एयरटेल द्वारा पेश किया गया स्पैम डिटेक्शन टूल। यह सिस्टम रियल टाइम में यूजर्स को उन सभी कॉल और SMS के बारे में अलर्ट करता है जो स्पैम होने का शक होता है। यह सर्विस सभी एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त है। स्पैम का पता लगाने के लिए AI टूल को एक्टिवेट करने के लिए अलग से पैसे खर्च करने, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने या सेटिंग में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। 

हाल ही में ट्राई ने मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं से स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा था। इसी के तहत भारती एयरटेल ने AI टूल पेश किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL भी स्पैम से निपटने के लिए AI आधारित टूल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स