BSNL ने बदल दिया अपना ये वाला प्रीपेड प्लान, Validity घटाकर बढ़ा दिया डेटा

बीएसएनएल ने अपने 485 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए वैधता 82 दिन से घटाकर 80 दिन कर दी है, लेकिन अब 2 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा. कुल डेटा भी 123 जीबी से बढ़कर 160 जीबी हो गया है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है.

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 5:21 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने अपने 485 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान की वैधता बीएसएनएल ने घटा दी है, लेकिन डेटा सीमा बढ़ा दी है. बीएसएनएल 485 रुपये के प्लान के जरिए अनलिमिटेड कॉल+डेटा दे रहा है. 

बीएसएनएल ने अपने 485 रुपये के रीचार्ज प्लान में बदलाव किया है. पहले 82 दिनों की वैधता वाले इस प्लान की सीमा दो दिन घटाकर 80 कर दी गई है. हालांकि, रोजाना 1.5 जीबी डेटा देने की बजाय अब 2 जीबी कर दिया गया है, जो सबसे अहम बदलाव है. पहले जब वैधता ज़्यादा थी, तब इस पैकेज में ग्राहकों को कुल 123 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब यह बढ़कर 160 जीबी हो गया है. यह ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा है. बिना किसी सीमा के लोकल और एसटीडी कॉल भी 80 दिनों के लिए इस पैकेज में उपलब्ध हैं. 485 रुपये का बीएसएनएल प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध है. 

Latest Videos

 

बीएसएनएल का 485 रुपये का प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो मध्यम खपत वाला डेटा प्लान चाहते हैं. अगर यही सुविधाएं प्राइवेट नेटवर्क से ली जाएं, तो ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, प्राइवेट कंपनियों के पास 4जी, 5जी नेटवर्क है, जबकि बीएसएनएल ने अभी 4जी नेटवर्क की शुरुआत ही की है. बीएसएनएल अब तक 35000 4जी टावर लगा चुका है. 

जुलाई की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम नेटवर्क द्वारा अपनी दरें बढ़ाने के बाद से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीएसएनएल के दिन फिर से अच्छे आ गए हैं. दरें न बढ़ाने की वजह से प्राइवेट कंपनियों के ग्राहक बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS