टाटा ग्रुप अपने प्लेटफ़ॉर्म बिगबास्केट के ज़रिए iPhone 16 की सुपरफ़ास्ट डिलीवरी की तैयारी में है। बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में 10 मिनट के अंदर फ़ोन आपके हाथ में होगा, यह दावा है टाटा का।
iPhone 16 प्रेमियों को रतन टाटा का भी साथ। इसके तहत, टाटा सबसे तेज़ी से फ़ोन पहुँचाने की कोशिश में हैं। क्विक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म बिगबास्केट के ज़रिए डिलीवरी करने की योजना है। यानी दस मिनट के अंदर फ़ोन आपके हाथ में होगा, टाटा का यह दावा है।
टाटा का क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म बिगबास्केट पहले से मौजूद है, लेकिन उसमें इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी नहीं थी। iPhone 16 मॉडल के साथ टाटा इस क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फ़ोन के अलावा लैपटॉप, गेमिंग डिवाइस और माइक्रोवेव ओवन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। क्रोमा के सहयोग से बिगबास्केट डिलीवरी तेज कर रहा है। टाटा डिजिटल की ही एक सहयोगी कंपनी क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स भी है। फ़िलहाल क्रोमा पर भी iPhone बिकता है, लेकिन बिगबास्केट की खासियत फ़ास्ट डिलीवरी बताई जा रही है। 20 सितंबर को iPhone के बाज़ार में आते ही बिगबास्केट पर इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है।
बिगबास्केट की सर्विस हर जगह उपलब्ध नहीं होगी। यह सर्विस सिर्फ़ बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में ही मिलेगी। कंपनी का कहना है कि फ़ोन पर ऑफ़र है, लेकिन ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी की योजना बिगबास्केट को और बेहतर बनाने के लिए सभी सर्विस को एक ही ऐप में मर्ज करने की है। फ़िलहाल बिगबास्केट के दो मोबाइल ऐप हैं। डिलीवरी टाइम कम करने की बड़ी रणनीति के तहत यह कदम उठाया गया है। इन दोनों ऐप में 2-3 घंटे की विंडो और 10-20 मिनट में डिलीवरी की अलग-अलग विंडो हैं।
टाटा ग्रुप का मानना है कि एक ही ऐप होने से डिलीवरी टाइम काफ़ी कम किया जा सकेगा। संकेत मिले हैं कि iPhone के अलावा दूसरी कंपनियों के नए मॉडल भी बिगबास्केट पर आएंगे।