एप्पल इंटेलिजेंस: अक्टूबर में आईफोन पर आ रहा है AI का जादू

एप्पल का अपना AI 'एप्पल इंटेलिजेंस' अक्टूबर में iOS 18 के साथ आ रहा है। चुनिंदा आईफोन पर मुफ्त में उपलब्ध, यह AI राइटिंग टूल, फोटो एडिटिंग, भाषा अनुवाद जैसे कई फीचर्स के साथ आएगा।

कैलिफ़ॉर्निया: आईफोन प्रेमियों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है, एप्पल का अपना AI 'एप्पल इंटेलिजेंस' जल्द ही आ रहा है। एप्पल ने घोषणा की है कि अक्टूबर में एप्पल इंटेलिजेंस के पहले चरण के फ़ीचर्स उपलब्ध होंगे। iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम की रिलीज़ के दौरान एप्पल ने एप्पल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी दी। सपोर्ट करने वाले आईफोन डिवाइस पर एप्पल इंटेलिजेंस मुफ़्त में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

एप्पल ने 10 जून 2024 को आयोजित वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एप्पल इंटेलिजेंस की आधिकारिक घोषणा की थी। उसके अगले ही महीने अमेरिका में डेवलपर्स के लिए टेस्टिंग के लिए एप्पल इंटेलिजेंस को पेश किया गया। एप्पल इंटेलिजेंस के पहले चरण के फ़ीचर्स इस अक्टूबर में चुनिंदा आईफोन पर उपलब्ध होंगे। एप्पल इंटेलिजेंस के सभी फ़ीचर्स अगले साल (2025) में ही आईफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इंटेलिजेंस में ऑन-डिवाइस मॉडल और सर्वर-बेस्ड क्लाउड मॉडल, दोनों ही होंगे। 

Latest Videos

 

एप्पल इंटेलिजेंस का एप्पल के सबसे नए iOS 18 OS से गहरा ताल्लुक है। एप्पल इंटेलिजेंस के फ़ीचर्स को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ही एप्पल iOS 18 को डिज़ाइन किया गया है। एप्पल इंटेलिजेंस में लिखने, प्रूफ़रीड करने, मेल, नोट, वेबपेज और थर्ड-पार्टी ऐप के ज़रिए बड़े लेखों को छोटा करने जैसे कामों के लिए राइटिंग टूल, तस्वीरों में से अनचाहे हिस्सों को हटाने के लिए नया क्लीनअप टूल, आम बोलचाल की भाषा में तस्वीरों और वीडियो को सर्च करने की सुविधा, ऑडियो को दूसरी भाषा में बदलने और छोटा करने की सुविधा, फ़ोन कॉल की जानकारी को छोटा करके नोट करने की सुविधा जैसे कई फ़ीचर्स जल्द ही आने वाले हैं। इसके अलावा, वॉइस कंट्रोल सिस्टम सिरी भी और भी आसान हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान