
iPhone 16 Plus Discount Offers : अगर आप काफी समय से ऐपल का आईफोन लेने का सोच रहे थे, लेकिन प्राइस टैग ने आपको रोक कर रखा था, तो अब वक्त आ गया है 'Wishlist' को हकीकत में बदलने का। आईफोन 16 प्लस पर जबरदस्त ऑफर आया है। विजय सेल्स (Vijay Sales) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सुपरसेविंग डील लाइव है। ये डील लिमिटेड टाइम के लिए है, इसलिए देर न करें। यहां जानिए ऑफर डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन…
आईफोन 16 प्लस की एक्चुअल प्राइस 89,900 रुपए है। अभी डिस्काउंट के बाद फोन की मौजूदा कीमत 81,990 रुपए है। इस पर 7,910 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 4,000 रुपए का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। इस तरह कुल बचत 11,910 रुपए तक हो सकती है।
ICICI Bank क्रेडिट-डेबिट कार्ड
HDFC Bank क्रेडिट-डेबिट कार्ड
SBI Bank क्रेडिट कार्ड
KOTAK Bank क्रेडिट कार्ड सिर्फ EMI पर
इस फोन का डिस्प्ले 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED है। इसका प्रोसेसर Apple A18 चिप है, जिसे (Apple Intelligence के लिए तैयार किया गया है। फोन में रियर कैमरा सेटअप 48MP प्लस 12MP अल्ट्रावाइड का है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी लाइफ 27 घंटे तक की है। मतलब आप वीडियो प्लेबैक इतनी देर तक फोन चला पाएंगे। फोन का बॉडी और बिल्ड एल्युमीनियम फ्रेम, IP68 रेटिंग का है, जो वॉटर-रेसिस्टेंट है।