
लाइफ में एक बार iPhone खरीदने का सपना हर किसी का होता है। यदि आप भी एप्पल का फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट परेशान कर रहा है अब टेंशन मुक्त हो जाइए। इस वक्त Flipkart पर Big Bachat Sale चल रही है। जहां पर आईफोन खरीदने पर सीधा 4-8 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। ये सेल 5 जुलाई तक रहेगी, तो चलिए जानते हैं आइफोन के कौन से मॉडल भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है।
आइफोन 16 खरीदने के लिए अब ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। प्लिपकार्ट पर ये आपको मात्र 84,000 में मिल जाएगा। जबकि असली कीमत 89,999 रुपए है। यानी डिस्काउंट संग सीधे 5 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। यहां पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है। फीचर्स देखें तो-
ये फोन फ्लिपकार्ट पर मात्र 74,900 रुपए में खरीदें। इस फोन पर 6% का डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप एक्चेंज ऑफर लेते हैं तो ये दाम और भी कम हो सकता है। साथ में फोन और बॉक्स एक्सेसरीज पर 1 साल की वारंटी मिल रहा है। इसमें
ब्लैक कलर में आइफोन 16 का ये मॉडल 74,900 में खरीदें। असल कीमत 79,999 रुपए है। इस फोन में भी एक साल की वारंटी मिलती है। यदि काला रंग पसंद हैं तो इसे चुन सकते हैं। खासियत की बात करें तो-
बजट की टेंशन नहीं है इस फोन को विकल्प बना सकते हैं। 4% ऑफर संग ये फोन मात्र 1,04,900 में खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 16 लॉन्च कर चुका है। इतना ही नहीं इस साल सिंतबर तक iPhone-17 की भी पेश किया जा सकता है।
आइफोन-16 की कीमत 70 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक जाती है। हालांकि ये दाम स्टोरेज के हिसाब से तय किये हैं।
आईफोन 16 पूरी तरह से वॉटर प्रूफ नहीं है। हालांकि इसे वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है। जिसका अर्थ ये पानी और छीटों से फोन को सेफ करता है। ये 30 मिनट तक 6 मीटर पानी में रह सकता है हालांकि इसका मतलब ये नहीं है, इसे जानबूझकर पानी में डाला जाए।