iPhone 16 Price Drop: धड़ाम हुए आईफोन 16 की दाम, सीधे बचाएं 10 हजार ! यहां देखें डिटेल

Published : Aug 25, 2025, 11:39 AM IST
iPhone 16 Discount

सार

Apple iPhone 16 पर Amazon 9% डिस्काउंट ऑफ कर रहा है। जानें iPhone 16 की भारत में कीमत, फीचर्स, डिस्काउंट डील्स और जल्द आने वाले iPhone 17 की लॉन्च डेट से जुड़ी सारी जानकारी।

iPhone 16 Offer: आईफोन खरीदने का सपना हर कोई रखता है लेकिन महंगे दाम अक्सर लोगों को हसरत पूरा करने से रोक देते हैं। यदि आप भी प्रीमियम फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये बढ़िया मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस वक्त अमेजन पर iPhone 16 पर ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर 10 हजार रुपए से ज्यादा बचाएं जा सकते हैं। तो चलिए जानते इस डील से जुड़ी जानकारी जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Apple iPhone 16 पर मिल रहा खास ऑफर

बता दें, भारत में Apple ने आईफोन  16 को 79,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन अभी अमेजन पर ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 72,499 रुपए में लिस्टेड है। डील का फायदा उठाने पर सीधे-सीधे 7,401 रुपए की बचत हो सकती है। वहीं,  ICICI Bank, HDFC Bank और Axis Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 4000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। साथ ही, पुराना फोन एक्सजेंस करने पर दाम और भी ज्यादा कम हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Boat Airdopes बस 999 रुपए में! इन मॉडल्स पर 78% तक डिस्काउंट

Apple iPhone 16 फीचर्स

  • 6.1 इंच OLED स्क्रीन
  • 60HZ रिफ्रेश रेट
  • 2000 निट्स ब्राइटनेस
  • A18 चिप प्रोसेसर
  • एपल इंटेलीजेंस फीचर्स
  • IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट
  • 128GB स्टोरेज
  • लिथियम आयन बैटरी विद 25W चार्जिंग सपोर्ट
  • 48MP+12MP+2X जूम कैमरा सेटअप
  • कैमरा कंट्रोल फीचर

ये भी पढ़ें- Pixel 10 Pro Fold या Galaxy Z Fold 7, 1.7 लाख में कौन सा फोल्डेबल फोन बेहतर? जानें

जल्द लॉन्च होगा iPhone 17

इससे इतर एपल जल्द ही आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। जिसके तहत कुल चार मॉडल iPhone 17,iPhone 17 Pro, iPhone Pro Max, iPhone 17 Air लॉन्च किए जाएंगे। जिसका इंतजार आईफोन यूजर बेसब्री से कर रहे हैं। 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

आईफोन 17 की कीमत कितनी है?

iPhone 17 अभी ृलॉन्च नहीं हुआ है। उम्मीद है कि एपल आईफोन 17 के बेसिक वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए रख सकता है। वहीं,  iPhone 17 Pro Max लगभग 1,64,990 रुपए के आसपास हो सकता है।

भारत में एप्पल आईफोन 16 की कीमत कितनी है?

iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 79,990 में लॉन्च किया था। वहीं, 256GB और 512GB मॉडल की कीमत 89,900-  1,09,900 रुपए है।

आईफोन 17 इंडिया में कब लॉन्च होगा?

आईफोन 17 को एपल सितंबर के पहले सप्ताह में वर्ल्डवाइड लॉन्च कर सकती है।

सबसे सस्ता iPhone कौन सा है?

फिलहाल के लिए भारत में iPhone 16e सबसे सस्ता मॉडल है, जिसे 59,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 13 भी सस्ता है, जिसकी कीमत 42,900 रुपए से शुरू होती है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स