Google Pixel 10 Fold भारत में 1,72,999 रुपए और Samsung Galaxy Z Fold की कीमत 1,74,999 रुपए है। जानें किसमें मिलेगा बेहतर डिजाइन, बैटरी, कैमरा और फीचर्स।

Google Pixel 10 Fold Price: गूगल ने प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में बड़ा कदम बढ़ाते हुए हाल ही में गूगल पिक्सल 10 को वर्ल्ड वाइड लॉन्च किया है। ये अभी तक का सबसे एडवांस फोल्डेबल फोन है, जिसमें Tensoir G5 चिप का इस्तेमाल किया गया है। ये स्लिम डिजाइन और दमदार एआई फीचर्स के साथ आता है। इस मोबाइल का मुकाबला इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगा। ऐसे में अगर आप भी फोल्डेबल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए जानते हैं इन दोनों में कौन आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है।

Google Pixel 10 Pro Fold Design

  • 10.9mm मोटाई फोन फोल्ड होने पर
  • अनफोल्ड पर 5.2mm की स्लिम डिजाइन
  • 258 ग्राम कुल वजन

Samsung Galaxy Z Fold 7 Design

  • 8.9mm मोटाई फोल्ड होने पर
  • खोलने पर 4.2mm की मोटाई
  • 215 ग्राम वजन

ये भी पढ़ें- Mixer Grinder: बैचलर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन, 1000 रुपए के अंदर देखें दमदार मिक्सर ग्राइंडर

Pixel 10 Pro Fold Features

  • 8 इंच Super plex डिस्प्ले
  • 6.4 इंच कवर डिस्प्ले
  • 120hz रिफ्रेश रेट
  • 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस
  • Google Tensor G5 चिपसेट
  • 16GB स्टोरेज

ये भी पढ़ें- Gemini से Grok तक, यहां देखें सबसे पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन प्लान

Samsung Galaxy Z Fold Features

  • 8 इंच AMOLED 2X मेन डिस्प्ले
  • 6.5 इंच कवर डिस्प्ले
  • 2600 निट्स ब्राइटनेस
  • 120hz रिफ्रेश रेट
  • 12GB-16GB रैम ऑप्शन
  • 256GB, 512GB या 1TB हार्ड डिस्क स्टोरेज
  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
  • Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम

Pixel 10 Pro Fold Camera

  • बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • 48MO+10.5MP+10.8MP रियर कैमरा
  • 10MP सेल्फी कैमरा
  • 5x ऑप्टिकल जूम, 20x सुपर जूम

Samsung Galaxy Z Fold Camera

  • 200MP मेन रियर कैमरा सेटअप
  • 12MP+10MP लेंस विद 3X ऑप्टिकल जूम
  • फ्रंट और कवर में 10MP कैमरा

Pixel 10 Pro Fold Battery

  • 5015mAh की दमदार बैटरी
  • 30+ घंटे की बैटरी लाइफ
  • 30W फास्ट चार्जिंग
  • Qi2 वायरलेस चार्जिंग

Samsung Galaxy Z Fold Battery

  • 400mAh बैटरी सेटअप
  • 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 24 घंटे बैटरी लाइफ

Pixel 10 Pro Fold Price

भारत में गूगल ने इस फोन को 1,72,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है।

Galaxy Z Fold 7 Price

वहीं गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की कीमत 1,74,999 रुपए है।

दोनों में किसे बनाएं च्वाइस ?

अगर आप स्लिम और प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 7 को चुन सकते हैं। इसके अलावा बैटरी लाइफ, AI फीचर्स की तलाश हैं तो Google Pixel 10 Pro Fold को विकल्प बनाना सही रहेगा। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।