Mixer grinder under 1000 on flipkart: एक हजार के अंदर बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर खरीदने का मौका मिल रहा है। बैचलर्स और स्टूडेंट्स के लिए सस्ते और किफायती मिक्सर ग्राइंडर, प्याज-लहसुन पेस्ट, मसाले और चटनी बनाने के लिए परफेक्ट। अभी बेस्ट डील पाएं।

Mixer Grinder under 1000: आजकल जॉब या फिर पढ़ाई के सिलसिले में दूर रहने वाले लोग खाना खुद ही बनाना पसंद करते हैं। भारत में प्याज-लहसुन पेस्ट के बिना शायद ही कोई सब्जी बनती हो। यदि आप भी मसाले पीसने वाला मिक्सर ग्राइंडर तलाश रहे हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो फ्लिपकार्ट विजिट कर सकते हैं। यहां पर 1000 रुपए के अंदर बैचलर्स के लिए सस्ते और किफायती मिक्सर ग्राइंडर उपलब्ध हैं, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।

Athots 550 W Mixer Grinder

फ्लिपकार्ट पर Athots कंपनी का 500 वाट वाला मिक्सर ग्राइंडर 2,990 रुपए की बजाय 66 प्रतिशत ऑफ के साथ 998 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको लाइट ब्राउन और व्हाइट कलर में छोटे-बड़े दो जार मिलेंगे। जिन्हें मसाला, चटनी या फिर दाल पीसने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये बैचलर के लिए अच्छी डील साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- अब DSLR जैसी तस्वीरें मोबाइल से बनाएं ! ये 5 Free AI Tools आएंगे काम

Bostton 750 W Mixer Grinder

अक्सर खाना बनाते हैं और मिक्सर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो 750 वाट मोटर के साथ आने वाला ये मिक्सर ग्राइंडर बढ़िया विकल्प बन सकता है। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर ये प्रोडक्ट 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 967 रुपए में लिस्टेड है, जबकि असल कीमत 2,999 रुपए है। खासियत की बात करें तो यहां पर व्हाइट सिल्वर कलर में एक ही जार मिलता है, जो मसाले पीसने और बेसिक ग्राइंडिंग वर्क के लिए परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें- 249 वाला जियो पैक नहीं तो क्या हुआ, ये 5 रिचार्ज देंगे फुल डेटा कॉलिंग का मजा !

BDS Juicer Grinder

बजट कम हैंतो ये प्रोडक्ट बढ़िया रहेगा। 75 प्रतिशत ऑफर के साथ इसे फ्लिपकार्ट से मात्र 495 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि असल कीमत 2,050 रुपए है। यदि आप बहुत कम ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं तो इसे चुन सकते हैं। यहां पर 200W की मोटर दी गई है, जो आसानी से मसालों को पीस देगी। हालांकि इसमें अन्य सामान को ग्राइंड करना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

छोटा मिक्सर ग्राइंडर कितने का है?

मिक्सर छोटा हो या फिर बड़ा उसकी कीमत फीचर्स और कंपनी पर निर्भर करती है। हालांकि एक छोटी मिक्सी बेसिक फीचर के साथ 400-1500 रुपए के अंदर खरीदी जा सकती है।

मिक्सी में क्या-क्या पीस सकते हैं ?

मिक्सी में खड़े मसाले, टमाटर,प्याज, सूखा नारियल, चटनी, कच्चे चावल, दाल, अंडे, क्रीम, आटा और फल आराम से पीसे जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।