AI Image Generator Free: फ्री एआई इमेज जेनरेटर टूल्स की इस लिस्ट के साथ आप मुफ्त में प्रोफेशनल फोटो, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्लॉग इमेज और डिजिटल आर्ट आसानी से तैयार कर सकते हैं।

AI Image Generator Free: बीते कुछ सालों में AI के इस्तेमाल के साथ एआई इमेज टूल्स भी बहुत पॉपुलर हो गए हैं। यहां पर एक कमांड से जैसी चाहेंं वैसी तस्वीर बना सकते हैं। अभी भी ज्यादातर एप्स में ये एडवांस फीचर्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही मिलता है, हालांकि भारत जैसे बड़े बाजार में लोग इन तरह के टूल्स पर कम पैसा खर्च करना पसंद करते हैं। यदि आप भी इमेज जनरेशन में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको उन 5 फ्री एआई इमेज जनरेट टूल्स के बारे में बताएंगे, जो बेहद काम आ सकते हैं। 

Adobe firefly ai free

वीडियो एडिटिंग से लेकर वीडियो जनरेशन में Adobe प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। इसी बीच आप भी प्रोफेशनल AI Photo चाहते हैं तो adobe firefly का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर डेली नहीं बल्कि हर महीने 10 इमेज जनरेशन क्रेडिट मिलते हैं, एक क्रेडिट की मदद से 4 अलग-अलग फोटो बना सकते हैं। कुल मिलाकर, जो लोग Photoshop, Illustrator जैसे टूल्स पर काम करते हैं, उनके लिए ये प्रोफेशनल- क्लीन फोटो तैयार करने के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- देश का पहला AI-पावर्ड कॉम्बैट ड्रोन: Predator जैसी ताकत, लेकिन कीमत 10 गुना कम

Leonardo.ai free

आजकल ये टूल ग्राफिक आर्टिस्ट और गेमर्स के बीच लोकप्रिय बन चुका है। यहां पर फ्री प्लान एक्सप्लोर करने पर 150 टोकन मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल कर कई सारी AI इमेज तैयार की जा सकती हैं। खास बात है कि जिन लोगों को फैंटसी आर्ट, कैरेक्टर डिजाइन में दिलचस्पी है वो इसका यूज वेब और मोबाइल दोनों में कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 249 वाला जियो पैक नहीं तो क्या हुआ, ये 5 रिचार्ज देंगे फुल डेटा कॉलिंग का मजा !

Freepik ai image generator free

फ्री फोटो और डिजाइनिंग के लिए करोड़ों लिए इस एप का इस्तेमाल करते हैं। हाल में AI Image जनरेटर भी पेश किया है। यहां पर यूजर्स को हर रोज 10 फ्री इमेज क्रिएट क्रेडिट मिलते हैं। इस टूल से कम समय में सोशल मीडिया ग्राफिक्स, ब्लॉग इमेज और डिजिटल प्रोजेक्ट फोटो तैयार की जा सकती है।

Gemini ai image generator free

अगर आप सिंपल तरीके से फोटो बनाना चाहते हैं तो Google के Gemini AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर प्रॉम्ट के सहारे मिनटों में रियलिस्टिक इमेज बना सकते हैं, हालांकि यहां पर इमेज जनरेशन की लिमिट निर्धारित है।

Canva ai image generator

कैनवा फ्री टूल है, जिसका इस्तेमाल थंबनेल और फोटो बनाने के लिए किया जाता है। आप कैनवा की मदद से AI इमेज बना सकते हैं। यहां पर टेक्सट डालकर तुरंत फोटो बनाने का विकल्प मिलता है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।