iPhone 16 सीरीज की कीमत का खुलासा: जानें भारत में कौन सा मॉडल किस रेट में मिलेगा

Apple लीकर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर हो सकती है। भारत में आने पर इन कीमतों में इजाफा होना तय है।

प्रीमियम होने के बावजूद, Apple के iPhone मॉडल की कीमत जाने बिना टेक प्रेमी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते हैं। आज लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडलों की संभावित कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए जानते हैं Apple लीकर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की संभावित कीमत क्या हो सकती है? 

 

Latest Videos

'Apple Hub' द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिका में iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 799 डॉलर हो सकती है। यानी सबसे बेस मॉडल iPhone 16 की कीमत भारत में लगभग 67,100 रुपये हो सकती है। iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (75,500 रुपये) हो सकती है। iPhone 16 Pro की कीमत 1000 डॉलर से ज्यादा होने की उम्मीद है। 16 प्रो की कीमत 92,300 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 16 Pro Max के वेरिएंट 1,199 डॉलर यानी 1,00,700 रुपये से शुरू हो सकते हैं। ये सभी कीमतें अमेरिकी बाजार के हिसाब से हैं। भारत में आने पर इन कीमतों में इजाफा होना तय है. 

 

iPhone 15 मॉडल 79,900 रुपये, iPhone 15 Plus 89,900 रुपये, iPhone 15 Pro 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max 1,59,900 रुपये में लॉन्च हुए थे। ये उनके सबसे बेसिक वेरिएंट की कीमतें थीं। नए iPhone 16 Pro मॉडल में ज्यादा फीचर्स होने की उम्मीद है, इसलिए इसकी कीमत अन्य मॉडलों की तुलना में ज्यादा हो सकती है.

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र