
iPhone 17 Pro Max Launch Date: इंडियन मार्केट में प्रीमियम फोन खूब पसंद किये जाते हैं। बीते कुछ समय से एपल-सैमसंग एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही नजारा दिखने की उम्मीद है। एपल सितंबर महीने में आईफोन 17 सीरीज पेश कर सकता है, जिसके लिए अभी से यूजर्स एक्साइटेड है। सीरीज के तहत कुल चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होने की संभावना है। आईफोन-17 से पहले मार्केट में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी S25 भी यूजर्स को खूब पसंद आता है। ऐसे में आप भी फ्लैगशिप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सैमसंग-आईफोन में कौन फिट बैठता है, आज हम आपको बताएंगे।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro Max में कैमरा मॉड्यूल, लोगो की जगह बदलाव देखने को मिलेगा। ये एल्यूमिनियम फ्रेम पर आ सकता है। वहीं, 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
ये फोन स्लिम बॉडी वाला प्रीमियम फोन है, जो टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है। इसमें 6.9 इंच की AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- iPhone हो या MacBook, Apple की इन डिवाइस पर बंपर छूट, यहां देखें बेस्ट डील
आईफोन 17 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जो 48MP के होंगे। इसके अलावा इसमें 48MP टेलीफोटो लेंस और 8x ऑप्टिकल जूम के साथ 24MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। जहां तक बात फीचर्स की है, तो ड्यूल वीडियो, मैकेनिकल अपर्चर से लैस हो सकता है।
ये फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। ये 200MP के साथ क्वाड रियर कैमरा और 12MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 से अलग दिखेगा iPhone 17 Air? यहां जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी डिटेल
इस फोन में एपल बिल्कुल नई A19 Pro चिप का इस्तेमाल कर सकता है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर तैयार की गई है, जो CPU, GPU और AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का काम करेगी। पिछली सीरीज में 8GB रैम स्टोरेज देखने को मिलता था, जिसे बढ़ाकर 12GB किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 में Snapdragon 8 Elite चिप का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ये 12GB रैम स्टोरेज के साथ आता है।
आईफोन 17 में बैटरी में अपग्रेड हो सकती है। उम्मीद है कि इसे 5000mAh बैटरी संग उतारा जाएगा, जो 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आएगी।
ये फोन 5000mAh बैटरी आता है, जहां 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 के 12GB और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 1,45,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया सकता है।
ios फैन हैं और प्रीमियम फोन पसंद करते हैं तो आईफोन 17 प्रो मैक्स को विकल्प बनाना बेहतर रहेगा। इससे इतर, आप Android यूजर हैं और फोटोग्राफी के लिए फोन तलाश रहे हैं, तो सैमसंग खरीदना ज्यादा बेस्ट होगा।