
Krishna Janmashtami Kab Hai: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 इस बार 16 अगस्त को मनाई जाएगी। देशभर में अलग-अलग तरीकों से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसे में हर साल आप भी घर पर झांकी सजाते हैं और एन वक्त समझ नहीं आता क्या करें, तो अभी से तैयारियां शुरू कर दीजिए। आज हम आपको जन्माष्टमी डेकोरेशन आइडिया (janmashtami decoration ideas) के बारे में बताएंगे। जहां आप कुछ चीजों की मदद से अच्छी झांकी सजा सकते हैं, खास बात है कि इन्हें खरीदने के कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा आप Meesho से इसे 200 रुपए के अंदर समय रहते खरीद सकते हैं।
अगर आप किसी कमरे या पंडाल को डेकोरेट करने की सोच रहे हैं, तो मीशो पर मिल रहा ये प्रोडेक्ट बहुत काम हो सकता है। दरअसल, ये दो नेट क्लॉथ और डेकोरेटिव लोटस हैंगिंग के साथ आता है। नेट का रंग पीला है, जबकि हैंगिंग प्रोडक्ट का रंग लाल। ये कंट्रास्ट लुक देने के साथ बहुत प्यारे लगेंगे। इसे 262 रुपए में मीशो से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Janmashtami Puja Samagri: जन्माष्टमी की पूजा में क्या-क्या लगता है सामान? नोट करें पूरी सामग्री लिस्ट
जन्माष्टमी में झांकी सजाने के लिए लोग तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम खरीदते हैं, आप मीशो पर मिल रहे इस मोर सेट को चुन सकते हैं। ये प्रिंटेड नीले रंग में आते हैं, जिन्हें प्लास्टिक मटेरियल पर तैयार किया गया है। आप केवल इसे 118 रुपए में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Janmashtami Bhajan Lyrics: ये 5 भजन सुन झूम उठेगा मन, आप भी बोलेंगे ‘जय हो नंदलाल की’
जन्माष्टमी पर घर सजाने के लिए फूलों की जरूरत पड़ती है। वैसे को असल फूलों की बात अलग है लेकिन ये थोड़े महंगे पड़ते हैं और जल्द खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप मीशो पर मिल रहे आर्टिफिशियल गेंदा फूल को विकल्प बना सकते हैं, ये 5 पीस संग आते हैं। आप इसे केवल 131 रुपए में खरीद सकते हैं।
जन्माष्टमी है, तो लड्डू गोपाल को नए कपड़े भी पहनाएं जाते हैं। मीशो से आप Laddu Gopal Thakur Ji Janmashtami Special ( Package of 10 Set) केवल 138 रुपए में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए मीशो देख विजिट करें।
नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।