
Vivo Y400 5G Price in India: मार्केट में लगातार वीवो का दबदबा बढ़ता जा रहा है। कंपनी यूजर्स के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखते हुए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। वीवो के पास प्रीमियम और मिड रेंड मोबाइल की भरमार है। इसी बीच एक बार वीवो ने धांसू बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आने वाला Y400 5g फोन पेश कर दिया है। ये किफायती होने के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। आप इसे 21-23K रुपए के बीच वेरिएंट के हिसाब से खरीद सकते हैं।
वीवो का नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जहां 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए, तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। ये फोन 7 अगस्त से ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- Galaxy Z Fold 7 या Vivo X Fold 5, फोल्डेबल फोन की रेस में कौन बेस्ट? जानें यहां
कम पैसों में बढ़िया बैटरी के साथ वीवो ने ये फोन लॉन्च कर अन्य कंपनियों की नींद उड़ा दी है। Vivo Y400 5G में 6000mAH बैटरी देखने को मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- फ्लैगशिप फीचर्स, सस्ता प्राइस: Vivo X100 पर ₹12,500 की जबरदस्त छूट
वीवो ने अपने नये फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनकी 21,999 से शुरू होकर 23,999 रुपए तक जाती है।
इशे IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ पेश किया गया है। वीवो का दावा है कि फोन पानी के नीचे भी अच्छी फोटो खींच सकता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News