Vivo Y400 5G सस्ता नहीं स्मार्ट भी, मिलेगी धांसू बैटरी और एडवांस फीचर्स, देखें डिटेल

Published : Aug 04, 2025, 04:53 PM IST
Vivo Y400

सार

Vivo Y400 5G Launch: वीवो ने एक बार फिर बिल्कुल नया  फोन Y400 5G इंडियन मार्केट में उतार दिया है, जो किफायती दाम, दमदार बैटरी और एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है।

Vivo Y400 5G Price in India: मार्केट में लगातार वीवो का दबदबा बढ़ता जा रहा है। कंपनी यूजर्स के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखते हुए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। वीवो के पास प्रीमियम और मिड रेंड मोबाइल की भरमार है। इसी बीच एक बार वीवो ने धांसू बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आने वाला Y400 5g फोन पेश कर दिया है। ये किफायती होने के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। आप इसे 21-23K रुपए के बीच वेरिएंट के हिसाब से खरीद सकते हैं।

वीवो Y400 5G की कीमत कितनी है? (What is the price of vivo Y400 5G?)

वीवो का नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जहां 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए, तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। ये फोन 7 अगस्त से ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- Galaxy Z Fold 7 या Vivo X Fold 5, फोल्डेबल फोन की रेस में कौन बेस्ट? जानें यहां

वीवो Y400 5G बैटरी (What is the mah of vivo Y400 5g battery?)

कम पैसों में बढ़िया बैटरी के साथ वीवो ने ये फोन लॉन्च कर अन्य कंपनियों की नींद उड़ा दी है। Vivo Y400 5G में 6000mAH बैटरी देखने को मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें- फ्लैगशिप फीचर्स, सस्ता प्राइस: Vivo X100 पर ₹12,500 की जबरदस्त छूट

वीवो Y400 5G फीचर्स (Vivo Y400 5G Features)

  • 6.67-इंच FHD+AMOLED स्क्रीन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर
  • 8GB+256GB स्टोरेज
  • Circle to Search फीचर
  • AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट
  • AI नोट असिस्ट
  • AI सुपरलिंक

वीवो Y400 5G फ्रंट-बैक कैमरा (What is the front camera of vivo Y400?)

  • 50MP Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा
  • 2MP सेकंडरी कैमरा
  • 32MP सेल्फी कैमरा

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

भारत में वीवो y400 5g की कीमत क्या है?

वीवो ने अपने नये फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनकी 21,999 से शुरू होकर 23,999 रुपए तक जाती है।

विवो y400 5g वाटरप्रूफ है?

इशे IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ पेश किया गया है। वीवो का दावा है कि फोन पानी के नीचे भी अच्छी फोटो खींच सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स